बाल कल्याण समिति के द्वारा आगामी 02 मई को होने वाले गुर्जर कन्या विवाह सम्मेलन के पोस्टर विमोचन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l झालावाड़ 24 अप्रैल को बाल कल्याण समिति झालावाड़ के द्वारा 2 मई को होने वाले गुर्जर कन्या विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया l विमोचन बाल कल्याण बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिवराज सिंह हाड़ा ने बताया की झालावाड़ जिले के इतिहास में पहला गुर्जर कन्या निशुल्क सम्मेलन खानपुर में होने जा रहा है जिसमें कन्या पक्ष से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी।
झालावाड़ जिले में पहली बार कराए जाने से से प्रशासन ने भी साराना कि सम्मेलन में अनुमानित लगभग 40 से 50 जोड़े होने जा रहे हैं जिसमें बाल विवाह नहीं किया जाएगा पोस्टर विमोचन में सदस्य पूर्णिमा सिकरवार बबली मीणा व गजेंद्र सेन उपस्थित रहे। इस इस अवसर पर देव सेना के संभागीय अध्यक्ष बद्री पायलट कोटा संभाग ने ने बताया कि कन्या निशुल्क विवाह होने से अन्य कोमो में भी जागरूकता आएगी व्यर्थ खर्चे होते हैं उन पर रोक लगेगी वह समाज प्रगति की ओर अग्रसर होगा यह जानकारी नमन पायलट देवनारायण मंदिर व्यवस्थापक ने दी l