झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन का दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा द्वारा किया गया स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर पत्रकार) l झालावाड़ 22 मई । राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों की पालना में आलोक रंजन ने जिला कलक्टर एवं एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ के पद पर लगाया गया हैं, जिनका स्वागत झालावाड़ के मंनोनित दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने किया l
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर आलोक रंजन 2013 बैच के आईएएस हैं । वे अब तक 11 विभिन्न पदों की कमान संभाल चुके हैं । झालावाड़ जिला कलक्टर से पहले वह जिला कलक्टर भरतपुर, ऊर्जा विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, राजस्थान सर्विस कॉर्पोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर, जयपुर डवलपमेंट ऑथोरिटी में सचिव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजस्थान एग्रीकल्चर काम्पेटिटिवनेस प्रोजेक्ट जयपुर, डूंगरपुर जिला कलक्टर, जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ, जयपुर जिला परिषद सीईओ, एसडीएम जोधपुर, मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग न्यू दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेटरी और बीकानेर में असिस्टेंट कलक्टर अंडर ट्रेनिंग रह चुके हैं ।
संजीव वर्मा द्वारा झालावाड़ के वर्तमान हालात से रूबरू करवाया गया एवं लम्बित कार्यो पर चर्चा हुई, चिकित्सा शिक्षा कार्मिको की मांगों से अवगत करवाया इस दौरान जिला कलक्टर ने संजीव वर्मा को इनके सामाजिक कार्यो में पूर्ण सहयोग और सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की बात रखी ।