कोटखावदा में तेज रफ़्तार कार ड्राईवर ने एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया 5 की मौके पर ही मौत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कोटखावदा (चाकसू-जयपुर) में हरिद्वार से वापिस लौट रहे लोगो को अपने गांव से घर ले जाने के लिए सड़क के किनारे बैठकर आने का इंतजार कर रहे थे, क्योकि सामाजिक परंपराओं के अनुसार गंगाजी से वापिस घर जाते है, तब गांव के लोग उन्हें लेने आते है, ये उनका ही इंतजार कर रहे थे l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तभी अचानक स्पीड से कार चलाता हुआ नशे में धुत्त ड्राईवर की अनियंत्रित कार से पूरे परिवार को रौंदता हुआ निकल गया l 7 लोगो को रौंद दिया उनमे से 5 की मौके पर ही मौत हो गई l इस घटना ने एक परिवार के 5 लोगो की जान ले ली अब बस इस परिवार में एक बिटिया बची है, 2 परिजन गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है l इस बेटी के दिल पर क्या गुजरेगी, जीवनभर इसका अंदेशा लगा पाना संभव नही है l
प्लीज आपके पास व्हीकल है तो नियमानुसार ड्राइव करें, यूँ किसी की जान लेना का हक आपको नही है, दारू पीकर ड्राइव करना आपके लिए एन्जॉय हो सकता है, लेकिन कानून आपके शौक को एक परिवार को तबाह कर देने की अनुमति नहीं देता l