अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड के तत्वाधान में रविवार 4/6/2023 को राधारमण मांगलिक भवन झालावाड़ पर बैठक आयोजित की गई है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रेगर महासभा झालावाड के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राजू रेगर (पहलवान) ने रविवार 4/6/2023 को राधारमण मांगलिक भवन झालावाड़ पर समस्त रेगर समाज की प्रथम बैठक का आयोजन निश्चित किया है l जिसमे सामाजिक विषयों पर चर्चा हेतु समाज के समस्त महानुभाव सादर आमंत्रित हैं l
जिलाध्यक्ष राजू रेगर (पहलवान) के आदेशानुसार बैठक में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवराज तोणगरिया अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे तथा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी झालरापाटन अपने समस्त कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहेंगे l महासभा की जिला स्तरीय प्रथम बार मीटिंग होने के कारण तीनों प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी का परिचय तथा सम्मान किया जाएगा l समाज के अन्य मुद्दे व कुरीतियों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी l