जुनाखेड़ा मैं दो दिवसीय शिविर महंगाई से राहत का शुभारंभ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l जुनाखेड़ा, शुक्रवार उपखंड के जुनाखेड़ा पंचायत मैं मंहगाई से राहत शिविर का मुख्यातिथि पूर्व विधायक कैलाश मीणा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभ आरम्भ किया l वहीं विशिष्ट अतिथि जनपद असनावर राधेश्याम भील जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल यूथ विंग नईम पठान (लक्की) रहे । अध्यक्षता बीडीओ महेश कुमार मीणा ने की, इसके पश्चात सरपंच पति रामप्रसाद भील के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया गया l
ग्राम पंचायत में राजस्थान सरकार के द्वारा चलाये जा रहे दो दिवसीय शिविर महगाई से राहत का शुभारंभ आज हुआ, जो कल तक चलेगा l जिसमें मुख्यातिथि कैलाश मीणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों को दी l सरकार को गरीबों की किसानों की हितेषी बताया l
आज के शिविर में टोटल 1348 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें पेंशन योजना में 104, उज्वला गैस मैं 148, घरेलू बिजली बिल में 107, कृषि बिल में 26, अन्नपूर्णा फूड मैं 216, रोजगार गारंटी योजना में 217, कामधेनु बीमा योजना में 279, चिरंजीवी बीमा योजना में 251, रजिस्ट्रेशन हुए शिविर में असनावर तहसीलदार सहित आला अधिकारी मौजूद रहे । शिविर में जनपद जुनाखेड़ा नन्दु बाई भील सरपंच इंदिरा बाई भील उप सरपंच पति छोटू बना हुकमचंद मीणा बालकिशन पाटीदार सहित कई लोग मौजूद रहे ।