Wednesday 18 September 2024 7:27 AM
Samajhitexpressखेलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का जिला स्तऱीय उदघाटन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l शनिवार पांच अगस्त 2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना मे ग्राम पंचायत  स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का जिला स्तऱीय उदघाटन भूमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण अमृतखेड़ी के मैदान में कैलाश जी मीना उपाध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी, जिला कलेक्टर महोदय आलोक रंजन जी, एडीएम साहब राधेश्याम जी ढेलु, सीओ साहब नरेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित , एसडीएम साहब जनक सिंह जी, बीडीओ साहब कैलाश जी मीना, सरपंच संघ अध्यक्ष रामसिंह मीणा, तहसीलदार साहब भेरूलाल जी मीना, सीबी ई ओ रामलाल मीणा, जिला खेल अधिकारी कृपासंकर जी, जिला खेल ब्रांड एम्बेसेडर कृष्णा वर्मा जी ने बालिकाओं के खेल रस्सा कस्सी का फीता काट कर मैच खेलना प्रारम्भ कर शुभारम्भ किया ।

उदघाटन के उपरांत सभी अतिथियों के द्वारा प्रांगण में बिल,पीपल,नीम, बरगद  आदि अनेक प्रकार के पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात की l

अतिथियों ने सभी प्रतिभागियो से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की,खेलो का आम जीवन मे महत्व बताया की खेल से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता हे तथा निरोगी रहता हे इसलिए सभी को अपने जीवन मे कोई न कोई खेल मे भागीदारी करनी चाहिए ।

अकलेरा ब्लॉक मे सभी एकत्तीस पंचायतो मे 10442 पुरुष और महिलाओ ने खेल हेतु रजिस्ट्रेसन हुआ, जिनमे सबसे ज्यादा कबड्डी मे 358 टीम, शूटिंग बाल टीम 23, टेनिस बाल् क्रिकेट 215 टीम, खो खो 95 टीम, बोलिबाल  84 टीम, फूटबाल 19 टीम, रस्साक़स्सी 225 टीम,ब्लॉक मे कुल 1024 टीमे भाग ले रही हे ।

समस्त व्यवस्थाओ को पीओ शर्मालाल मीना, रामनीवास्, ओमप्रकाश, शारीरिक शिक्षक ओम जी घनश्याम जी, संजू मैडम व उनके साथियों ने अच्छे से क्रियान्वित किया गया, आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ो के साथ पुष्प वर्षा कर, आतिसबाजी कर भव्य स्वगात किया l  छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी, जिसका सभी उपस्थित प्रतिभागियों, स्कूल स्टॉफ, ग्रामीणजनों ने आंनद लिया l मंच का संचालन व्याख्याता दुलीचंद मीणा एव रामबिलाश मीना के द्वारा किया गया l

अंत में CBEO रामलाल मीणा के द्वारा आभार एव धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close