वेलफेयर सोसायटी में मनाई गई ई वी रामास्वामी पेरियार जी की जयंती
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में बहुजन नायक व द्रविड़ आंदोलन के पुरोधा मान्यवर ई.वी. रामास्वामी पेरियार जी की जयंती समारोह रविवार दिनांक 17.09.2023 को सोसायटी प्रांगण, झालाना डूंगरी में समारोह श्रृद्धापूर्वक मनाई गयी ।
महेश धावनिया (मीडिया प्रकोष्ठ) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर सर्वप्रथम रिटायर्ड आरएएस किशनलाल बाड़ेटिया, रिटायर्ड प्रो. बी आर बामनिया ने पेरियार जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किये एवं उनके जीवन व परिचय पर प्रकाश डाला । सोसायटी के उपाध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी, एचआर परमार, रामगोपाल बुनकर, डॉ. एम एल परिहार आदि ने पेरियार जी के जीवन व सामाजिक कार्यों पर व्याख्यान दिया ।
इस अवसर पर सोसायटी के संगठन सचिव एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेश धावनिया एवं सोयायटी के पदाधिकारी रामनिवास दहिया, रामकिशन मेहरा, रामप्रसाद बैरवा, राजेश नंदन, रामराज सोनवाल, बाबुलाल बैरवा, नमिता सोलंकी, रेखा चावला, मायारानी, नारायण लाल बैरवा, गंगासागर प्रसोया, जीडी मेहरा, छिगनलाल घसिया, सरोज घसिया, पुरूषोत्तम बौद्ध, संजय रोयल, पवन एवं छात्रावास के विद्यार्थियों इत्यादि ने पेरियार जी की जयंती पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।