डॉ. राजेश कुमार चौहान को शिक्षा साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. राजेश कुमार चौहान को शिक्षा साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
राजकीय महाविद्यालय बूंदी के डॉ. राजेश कुमार चौहान राजनीति विज्ञान विभाग जो वर्तमान में राजस्थान की शैक्षणिक नगरी कोटा में राजकीय कन्या महाविद्यालय रामपुरा में प्राचार्य पद पर प्रति नियुक्ति पर कार्यरत है ।
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को दशा व दिशा देने के लिए डॉक्टर राजेश कुमार चौहान को शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु चयनित किया है l बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. चौहान को उनकी अब तक लिखी 17 पुस्तकों को 18 लेखा एवं 100 से अधिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं में व्याख्यान देने के लिए सम्मानित किया जायेगा l
डॉक्टर चौहान मूल रूप से केकड़ी जिले के निवासी हैं और वर्तमान में कोटा में नवीन कन्या महाविद्यालय रामपुरा कोटा के प्राचार्य पद पर प्रति नियुक्ति पर कार्यरत है । कॉलेज सेवा में 2003 से कार्यरत हैं l बूंदी के राजकीय कन्या महाविद्यालय में वर्ष 2008 से 2014 तक रहे उसके बाद नाटक उत्तर महाविद्यालय बूंदी में 2019 से 2023 तक कार्यरत है l चौहान को तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है l