डॉ. नवरतन गुसाईवाल ने राजनीति में रैगर समाज का उचित प्रतिनिधित्व न होने पर चिंता जाहिर की है ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ. नवरतन गुसाईवाल (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा, युवा प्रकोष्ट) ने राजनीति में रैगर समाज का उचित प्रतिनिधित्व न होने पर चिंता जाहिर की है ।
डॉ. गुसाईवाल ने एक ब्यान जारी कर कहा कि राजस्थान में रैगर समाज के 35 लाख से अधिक वोटर्स हैं, अकेले बगरू विधान सभा क्षेत्र में 48 हजार मतदाता होने के उपरान्त भी BJP ने रैगर समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नही दिया गया । जिससे समस्त रैगर समाज में रोष व्याप्त है । इस रोष को समायोजित करने के लिए बीजेपी को शेष सीटों – निवाई, केशोरायपाटन एवम मेडता सिटी में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए जिससे रैगर समाज के साथ न्याय हो सके ।
रैगर समाज को राजनीति क्षेत्र में संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए राजस्थान मे दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों भाजपा एवं कांग्रेस को रैगर समाज के संगठनो द्वारा ज्ञापन सौंपे गए थे । जिसमें दोनों दलों से राजस्थान में पांच-पांच सीटें देने का अनुरोध किया गया था और इन राजनैतिक दलों ने आश्वासन भी दिया था ।