स्वीप के तहत युवा मतदाताओ में जागरूकता व साक्षरता को बढ़ाने हेतु झालावाड़ में साइकिल रैली का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l सोमवार 20/11/2023 को जिला निर्वाचन आयोग एवम नगर परिषद झालावाड़ द्वारा सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के तहत शहर में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के अंर्तगत युवा मतदाताओ के साथ मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे, वोट करेंगे नारा लगाकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसमे युवा एवं शहर वासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई ।
रैली की शुरुआत खेल संकुल से की गई जो की मोटर गेराज बड़ा बाजार होते हुए मंगलपुरा से निर्भय सिंह सर्किल से मिनी सचिवालय पर रैली का समापन किया गया । रैली में युवा मतदाताओ और आमजन के साथ जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारी, उपनिदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग, नगर परिषद झालावाड़ के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर परिषद झालावाड़ की सहयोगी संस्था कोहार्ट इंस्टिट्यूशन के सदस्य उपस्थित रहे ।