पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन द्वारा झालावाड जिले में बेटी के विवाह में कन्यादान का सहयोग व रजिस्ट्रेशन अभियान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l भारत सरकार के नीति आयोग से रजिस्टर्ड एक गैर-लाभकारी सामाजिक संस्था पे-टू-पे सोशियल फाउंडेशन द्वारा झालावाड जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विमलेश कंवर की शादी मे कन्यादान स्वरुप मे एक मिक्सी व एक महिला पर्स उपहार के रूप में मदद की । संस्था के सदस्य की अचानक दुर्घटना में मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार की 3100/- रूपये की मदद की l
पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर सीताराम जी ने बताया कि संस्था द्वारा झालावाड जिले में गरीब एवं अति गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए विवाह कन्यादान रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत 550 रुपए का शुल्क लेकर के गरीब एवं अति गरीब परिवारों के परिजनों को पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन की सदस्यता दी जा रही है । जिससे जब भी गरीब परिवार एवं अति गरीब परिवार की बालिकाओं का विवाह संस्कार हो तब पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन के द्वारा विवाह कन्यादान सहयोग सहायता राशि 1100 से लेकर 1 लाख या उपहार तक प्राप्त हो सके । इसके लिए महिला या कन्या का पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है l उन्होंने आगे कहा कि झालावाड जिले के कई क्षेत्रों में अभी पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन के स्टाफ द्वारा गरीब एवं अति गरीब परिवारों का सर्वे करते हुए, बालिकाओं के विवाह कन्यादान सहयोग अभियान चलाया जा रहा है । पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन का पता 36, पहली मंजिल, किरण पथ, मानसरोवर, जयपुर, भारत 302020 है l
इस अवसर पर इसके एरिया मैनेजर सीताराम जी, कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद, रामकेश जी, ललित जी, रेखा देवी जी, जमनालाल जी, दुर्गा लाल जी सरपंच साहब, लोकेंद्र जी, जगदीश जी, ओमप्रकाश जी, रामलाल जी पत्रकार, छोटू लाल जी, वेद प्रकाश जी मौजूद रहे है ।