एडीएम नरेश कुमार मालव जी से मिलकर संजीव वर्मा ने कुक कम हेल्पर की समस्याये रखी
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड l सरकारी स्कूलों में संचालित मिड डे मील योजना के तहत पोषाहार पकाने के कार्य को करने के लिए तैनात कुक कम हेल्पर मानदेय नहीं बढ़ाने से परेशान होकर जिला सचिवालय के सामने एक सप्ताह से कड़ाके की सर्दी में माँग कर रहे है उन्हें अभी तक प्रशासन के अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाव नही दिया l
कुक कम हेल्पर का मानदेय नहीं बढ़ाने की समस्या को लेकर संजीव वर्मा ने:जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अति जिला कलेक्टर नरेश कुमार मालव जी के सामने कुक कम हेल्पर के साथ हो रहे आर्थिक शोषण की समस्या के बारे में समाधान कराने हेतु अवगत कराया गया l उन्होंने बताया कि मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत ये लोग विद्यालयों में बच्चों को खाना बनाकर देते है जिसका इन लोगो को पहले मात्र दो हजार रुपये मिलते थे, अब ये कार्य अक्षय फाउंडेशन को सौंप दिया, फाउंडेशन द्वारा इन्हें मात्र एक हजार रुपये दिए जाते है जिससे इनका आर्थिक शोषण हो रहा है l
संजीव वर्मा ने बताया कि एडीएम नरेश मालव जी ने समस्या को सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण करवाने के लिए संजीव वर्मा को सकारात्मक जवाब दिया गया । संजीव वर्मा ने कहा कि हमे आशा है जिला प्रशासन कुक कम हेल्पर के साथ हो रहे आर्थिक शोषण विषय पर शीघ्रता से सकारत्मक निर्णय लेकर समस्या का समाधान करेंगे l