विशेष योग्यजन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता व दिव्यांगजन सम्मान समारोह का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झालावाड़ l विशेष योग्यजन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा खेल संकुल परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता व दिव्यांगजन सम्मान समारोह दिनांक 17 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा l जिसके मुख्य अतिथि अजय सिंह राठौड़ जिला कलेक्टर झालावाड़ रहेगें अध्यक्षता इन्द्रजीत सिंह झाला प्रभारी कोटा ग्रामीण भाजपा करेगें ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि गौरीशंकर जी मीणा सहायक निदेशक, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़, डॉ. करतार सिंह प्राचार्य अभियांत्रिकी महाविद्यालय झालरापाटन, कुलदीप जी अरोड़ा निदेशक आईआईआरडी झालावाड़ तथा डॉ. रामजी चन्द्रवाल संस्थापक सामर्थ्य सेवा संस्थान रहेगें वहीं विशिष्ट अतिथि रामबाबू पाटीदार भाटिया एण्ड कम्पनी, झालावाड़, कृपा शंकर शर्मा खेल अधिकारी, झालावाड़, मोहम्मद नफीस अहमद अध्यापक पिड़ावा को बनाया जायेगा ।
केसरीलाल बैरवा जिला अध्यक्ष व रिंकू कुमार नागर जिला महासचिव विशेष योग्यजन कल्याण संघ झालावाड़ द्वारा 16 जनवरी 2024 मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 17 जनवरी 2024 बुधवार को कार्यक्रम खेल संकुल परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता व दिव्यांगजन सम्मान समारोह में 44 व्यक्तियों को जिन्होंने दिव्यांगजनों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है उनको सम्मानित किया जायेगा । सम्मानित किये जाने वाली सूची मे समाजहित एक्सप्रेस के संवाददाता रामलाल रैगर का नाम भी है l