Thursday 12 December 2024 6:47 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबिहारमहाराष्ट्रराजस्थान

डॉ .सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को कबीर साहित्य शिरोमणि ग्लोवल एचिवर्स अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरन समाजसेवी संस्थान द्वारा रविवार 28 जनवरी 2024 को डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) के पीपल्स एजुकेशन सोसायटी के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा लिखित पुस्तक “स्कूल ऑफ ऑफ जर्नलिज्म” का विमोचन किया गया l

कार्यक्रम में हाजीपुर शहर के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ .सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को साहित्य क्षेत्र  में उत्कृष्ट कार्य के लिए औरंगाबाद,महाराष्ट्र के पीपल्स एजुकेशन सोसायटी के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के खचाखच भरे सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच मुख्य अतिथियों के कर-कमलो द्वारा “कबीर साहित्य शिरोमणि ग्लोवल एचिवर्स अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बाबा साहब आंबेडकर मराठावाड़ा विश्वविद्यालय ,छत्रपति संभाजी नगर के लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष डॉ सतीश दांडगे, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक, डॉ अल्का नारायण गडकरी (हिंदी विभाग शिवाजी महाविद्यालय,कन्नड़ , औरंगाबा ), डॉ सुजाता रगडे (प्राध्यापक हिंदी विभाग, मिलिंद कला महाविद्यालय , औरंगाबाद), डॉ शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्थान) एवं चौहान शुभांगी मगन सिंह,लातूर महाराष्ट्र, सुमंगला सुमन, केंद्रीय विद्यालय,कल्याण मुंबई (महाराष्ट्र) मौजूद रहे ।

डॉ .सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को कबीर साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किये जाने पर साहित्यकार प्रो हरि नारायण सिंह हरि, ईश्वर करुण झा, महेंद्र प्रियदर्शी , अखौरी चंद्रशेखर,  डॉ ध्रुव कुमार, अनिल रश्मि , मेदनी कुमार मेनन, रविन्द्र कुमार रतन, डॉ शशि भूषण कुमार, सुधाकर कांत चक्रवर्ती, अश्वनी कुमार आलोक आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close