महोत्सव संचालन समिति (पंजी0) के तत्वाधान में होली मंगल मिलन का कार्यक्रम सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l महोत्सव संचालन समिति (पंजी0) के तत्वाधान में होली के पावन अवसर पर शनिवार 23 मार्च 2024 को दिल्ली के श्री बाबा रामदेव मन्दिर, बीडन पुरा के प्रांगण मे होली मंगल मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया l होली मंगल मिलन के कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक लोगो ने बढचढ कर कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रेम, उमंग और एकजुटता की भावना से एक दूसरे को चन्दन लगाकर गले मिलकर बधाई व शुभकामनायें दी ।
रविशंकर देवतवाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री बाबा रामदेव मन्दिर, बीडन पुरा के प्रांगण मे रंगों व उल्लास का पर्व होली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । होली न सिर्फ देश बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रचलित है । होली का त्योहार मानव जीवन में एक नया उत्साह और उमंग तथा जोश भरता है । इस दौरान समाज के प्रबुद्ध महिला व पुरुषो ने भजन कीर्तन का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया व होली के पौराणिक गीत गाते हुए जमकर नृत्य कर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करते हुए व आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ चन्दन के तिलक का जमकर गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर महोत्सव संचालन समिति (पंजी0) के प्रधान मनोहर लाल चान्दोलिया जी ने कहा कि होली का पर्व मिल जुलकर मनाना चाहिए । यह पर्व आपसी मतभेद भुलाकर शांति व भाईचारे का पैगाम देता है । होली आपसी सौहार्द व विश्वास का त्यौहार है । होली पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे ।
कार्यक्रम के अंत में महोत्सव संचालन समिति पंजी के प्रधान आदरणीय मनोहर लाल चान्दोलिया जी व उनकी टीम के पदाधिकारियो द्वारा सभी लोगो को होली की बधाई व शुभकामनाये दी l कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के लिए होली का प्रसिद्ध शीतल पेय काजू-बादाम व खसखस की ठंडाई व स्वादिष्ट नाश्ता की व्यवस्था महोत्सव संचालन समिति (पंजी0) के द्वारा की गई थी l

