Wednesday 18 September 2024 6:58 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंधर्मनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली युवा जागृति मंच के तत्वाधान में ज्वालापुरी में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ज्वाला पुरी आर ब्लॉक कैम्प नं 5 स्थित बिल्सफूल ओल्ड ऐज होम फेडरेशन के सामने होली महोत्सव का आयोजन किया गया । इस होली महोत्सव में दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल व मंत्रीमंडल के समस्त सदस्य उपस्थित हुए l मंच की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों का फूलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो से उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर चंदन का तिलक लगाकर होली खेली ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका गोयल निगम पार्षद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से रंगों के त्यौंहार होली महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । हम सभी लोगों को होली धुलंडी़ का त्योहार दिल्ली युवा जागृति मंच के सदस्यों की तरह चंदन तिलक व पुष्प वर्षा कर प्रेम प्यार से होली मनानी चाहिए । श्रीमती मोनिका गोयल ने शानदार होली महोत्सव के लिए दिल्ली युवा जागृति मंच के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए होली की बधाई दी ।

कार्यक्रम का अहम पहलू यह है कि दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र बहल के प्रयासों से मंच से जुड़े पत्रकार, समाजसेवियों और अधिकारियों को एक मंच पर लाकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । उपस्थित जनसमूह ने एक मंच पर आकर इस समारोह के प्रत्येक क्षण को यादगार लम्हे के रूप में परिवर्तित कर होली मिलन समारोह को ऐतिहासिक बना दिया ।

दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन समाजसेवी अशोक तंवर ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि दिल्ली युवा जागृति मंच का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का सदैव प्रयास रहा है l जब भी जरूरत पड़ी यह मंच आगे आकर राष्ट्र व समाज के हित में सहयोगी रहा है ।

अध्यक्ष युवा नेता सुरेन्द्र बहल ने कहा कि संस्कृति का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो और नई युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति के साथ जुडी रहे । इस उद्देश्य से ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति को जान सके । साथ ही संस्कृति का संरक्षण कर सके । लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के सभी साथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और सभी के सहयोग से फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया । होली का यह पर्व सभी के जीवन में नया रंग भर दे और यह रंग सभी के लिए नई खुशहाली लेकर आए ।

इस अवसर पर श्रीमती मोनिका गोयल निगम पार्षदा, जयदेव बागोरिया, दिल्ली युवा जागृति मंच के संरक्षक सुभाष सांखला जी, चेयरमैन अशोक तंवर जी, अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल, प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर जी प्रधान पीवीसी मार्किट टीकरी कलां, रघुबीर सिंह गाड़ेगावलिया जी प्रधान सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल, अशोक निर्वाण जी, प्रहलाद शरण बड़सीवाल प्रधान श्री श्याम प्रभु कृपा मण्डल, राम प्रताप बसवाला, शिव चरण बड़गुजर, राजू छीलवाल, मंगल मल्होत्रा जी सलाहकार, हरिशचन्द राजौरा सलाहकार दिल्ली युवा जागृति मंच, रवि असवाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 46, सोनू सनातनी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वार्ड़ नं 45, राम अवतार नावरिया पूर्व चेयरमैन कतरन मार्किट मंगोलपुरी, गणेश सामरिया पूर्व प्रधान कतरन मार्किट मंगोलपुरी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ.अमित गोदारा, राजेन्द्र खितोलिया, श्रीमती रेनू भारती रतवाया, डॉ. टी एल गोयल, प्रेम सोलंकी जी महासचिव दिल्ली युवा जागृति मंच, श्याम लाल बागड़ी कोषाध्यक्ष दिल्ली युवा जागृति मंच, किशनलाल बड़गुजर सचिव, राकेश खिंच्ची सदस्य दिल्ली युवा जागृति मंच, आशीष अग्रवाल जी, रिंकू जी संस्थापक बिल्सफूल ओल्ड ऐज होम फेडरेशन, राज बड़गुजर, मुकेश राजौरा,  समेत अनेक समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close