बहुजन समाज पार्टी के पधाधिकारी कार्यकर्ताओ और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रविवार दिनाक 14 अप्रैल 2024 को डा भीम राव अम्बेडकर जी कि 133वी जयंती पचपहाङ अम्बेडकर सर्किल पर बहुजन समाज पार्टी के पधाधिकारी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने डा.भीमराव अम्बेडकर साहब की मुर्ति को जल से स्नान कर के माला पहनाकर उनका जन्म दिन को बढ़े धूमधाम से मनाया गया l
बहुजन समाज पार्टी डग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डालूराम मेघवाल ओर मकसूद मंसूरीने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला एव बाबा साहब नारे लगाकर बाबा साहब की जयन्ती बड़े-धुम धाम के साथ मनाई l
इस अवसर पर बसपा के पुर्व प्रत्याशी डग के डालूराम मेघवाल, मकसूद मन्सुरी, राजुलाल मेघवाल, राजेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, डग विधान सभा अध्यक्ष विसनु पंवार, मदनलाल वर्मा, प्रकाश वर्मा, कालुराम मेघवाल, दिनेश कुमार, बालचंद, हेमराज, चिंटू प्रधान, मनोज, भवानी राम, विशाल वर्मा, अंश जादम, दक्श चौहान, लविंश सहित सेकङो कार्यकर्ता ओ ने डा.भीमराव अम्बेडकर साहब का जन्मदिन मनाया l