उदयपुरवाटी कस्बे की होनहार बेटी दीया कनवा ने चीन में कांस्य पदक जीतकर भारत का गौरव बढाया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे की होनहार बेटी दीया कनवा ने चीन की धरती मकाऊ पर आयोजित मार्शल आर्ट की अंतर्राष्ट्रीय चैंपिशनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है l चीन में भारत का परचम फहराने का गौरव हासिल कर मंगलवार की शाम को उदयपुरवाटी पहुंचने पर शाकंभरी गेट के पास सर्व समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विजेता बेटी दीया कनवा का जोरदार अभिनंदन किया l
प्राप्त जानकर के मुताबिक उदयपुरवाटी कस्बे के रैगरों के मोहल्ले में रहने वाले दशरथ कनवाड़िया और रुपाली की होनहार बेटी दीया ने चीन के मकाऊ में आयोजित मार्शल आर्ट की अंतर्राष्ट्रीय चैंपिशनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर देश और समाज का मान बढाया l चीन से भारत लौटने पर पहले दिल्ली में पूरी टीम का स्वागत किया गया l टीम ने देश को एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक दिलवाए हैं l
दिल्ली से उदयपुरवाटी लौटने पर कस्बे में शाकंभरी गेट के नजदीक सर्व समाज की ओर से दीया का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया l यहां से डीजे के साथ नाचते-गाते शहर के लोग दीया को उसके टीटेड़ा के नजदीक रैगरों के मोहल्ले में स्थित उसके घर तक लेकर गए l रास्ते में दुकानदारों व शहर के लोगों ने फूल बरसाकर बेटी का जोरदार अभिनंदन किया l घर पर इंतजार कर रही मोहल्ले की महिलाओं ने मंगलगीत गाकर व डीजे पर डांस करके दीया का अभिनंदन किया l
इस दौरान शाकंभरी गेट पर नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, थाना अधिकारी गोपाल लाल जांगिड़, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बडीवाल, विकास कनवा, महेश बडीवाल, रामावतार कनवा, प्रदीप कनवा, गंगाराम मौर्य, विक्रमादित्य, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद माहिर खान, सोनू कनवा, ओमप्रकाश वर्मा, सुभाष सैनी, हंसा वर्मा, सुरेश कनवा, रवि बडीवाल, सहित सैकड़ों सर्व समाज के लोग मौजूद रहे ।