मेघवाल समाज की बेटी ताशु ने गोल्ड मैडल जीतकर रचा इतिहास
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोवा में 2024 की आयोजित राष्ट्रीय स्तर कराटे बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में राजस्थान के दुदू जिले की ताशु बलाई ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया l ताशु ने गोल्ड मैडल हांसिल कर आपने समाज का ही नहीं बल्कि पूरे दूदू क्षेत्र का नाम रोशन किया है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य के दूदू ज़िले में स्थित खटवाड (ग्राम पंचायत गंगाती-मौजमाबाद) निवासी जगदीश जी बलाई की सुपुत्री ताशु बलाई ने गोवा में 2024 की आयोजित राष्ट्रीय स्तर कराटे बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया l यह क्षण मेघवाल समाज और दूदू विधानसभा के लिए गौरवमय पल रहा l
ताशु बलाई द्वारा गोल्ड मैडल हांसिल कर दूदू क्षेत्र का नाम रोशन करने पर मौजमाबाद प्रधान उगंता सुकरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिरदीचंद अहलावत, कमलेश रोज (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लॉ कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय) व राज नारायण शर्मा सहित कई गणमान्य लोगो ने ताशु बलाई को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की l