दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा क्षेत्र को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच ने बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए क्षेत्र को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के समाजसेवी लोगो के जन्मदिन/वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य खुशी के अवसरों पर पौधारोपण करने की मुहिम चला रखी है. इस मुहिम के तहत पार्क, स्टेडियम, श्मशान घाट, तालाबों व नालो तथा सड़को के किनारे पौधारोपण कर खुशियां मनाई जाती है l मंच की टीम द्वारा युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी जारी है ।
दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल ने बताया कि स्वस्थ मानव समाज के निर्माण के लिए पर्यावरण संरक्षण जरुरी है, इसके लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है । आजकल वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है, वर्षा काल में जो पेड़-पौधे हम लगाएंगे, वह निश्चित रूप से बड़े होंगे । क्योंकि इन दिनों मौसम में ठंडक तो रहती ही है साथ ही बारिश में पौधे की जड़ें जमीन को पकड़ लेती हैं, उन्हें पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । बारिश में पेड़-पौधे अपने आप पुष्पित और पल्लवित होंगे । इसलिए सभी सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाजहित और राष्ट्रहित में बरसात के मौसम में पौधे जरूर लगाएं ।
वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित करते हैं वरन धरती पर रहने वाले सभी जीवों के जीवन की भी रक्षा करते हैं। पेड़-पौधे पशु-पक्षियों के प्राकृतिक आवास हैं । मनुष्य द्वारा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने से अनेकों पशु-पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं । वहीं पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है । इसका असर पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी पर पड़ता है । वास्तव में यह पेड़ स्वयं धूप में खड़े रहकर हमें छाया प्रदान कर हमें यह संदेश भी देते हैं कि यदि कष्ट उठाकर भी किसी की सहायता करनी पड़े तो करनी चाहिए, इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए । हमें प्रकृति के अनुरूप जीवनशैली अपनानी चाहिए । जब भी हो सके अपनी सुविधानुसार एक पौधा अवश्य लगाएं ।
प्रकृति के नियमानुसार जीव के शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है । पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं । इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए । पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत जरुरी है ।
दिल्ली युवा जागृति मंच के पदाधिकारियों व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा इस मुहीम में क्षेत्र के सामाजिक संगठनो के समाजसेवियों का भरपुर समर्थन व सहयोग मिल रहा है l जिसमे प्रमुख श्री श्याम प्रभु कृपा मण्डल के अध्यक्ष प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी, ज्वालापुरी आर ब्लॉक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के चेयरमैन रुपचन्द बड़गुजर जी, श्री श्याम कृष्ण परिवार निहाल विहार, श्री श्याम दिवाना मित्र मण्डल, सतगुरु दुर्बल सहाय स्पोर्ट्स क्लब, राव विहार जन कल्याण समिति, सिविल डिफेंस के वार्डन व वालंटियर्स व समाजहित एक्सप्रेस इत्यादि l