रामदेवरा मेले के दौरान राजस्थान पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के भाद्रपद माह में भरने वाले मेले में देश प्रदेश से लाखो श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर सुख समृद्धि की मनोकामना करते है । रामदेवरा मेले के दौरान राजस्थान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है
देवभूमि रामदेवरा की सड़क के चप्पे चप्पे पर मेले में आए यात्रियों की सुरक्षा, यातायात का सुचारू संचालन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। बाबा के भक्तो के द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी संभावित मार्गों व धर्मशालाओं पर स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) राजस्थान पुलिस प्रशासन द्वारा रामदेवरा में बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओ की सुरक्षा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस के आला अधिकारियों का धन्यवाद किया है ।