रामदेवरा में रैगर वीरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता पर पार्षदों द्वारा समाजसेवी चतर सिंह रछौया को सम्मानित किया गया ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रामदेवरा में जय बाबा री धर्मशाला में समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा समाज की एकता और अखंडता हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर पार्षदों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
रविवार 04 सितंबर को रैगर वीरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर कबीला रेस्टोरेंट के मालिक अशोक रछौया, विक्की नुवाल व बाबूलाल नगलिया पार्षद द्वारा आयोजक चतर सिंह रछौया को राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर बाबा रामदेवजी महाराज का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा अशोक रछौया, विक्की नुवाल व बाबूलाल नगलिया पार्षद का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।