भीलवाडा के शाहपुरा से अगला विधायक रैगर समाज का होगा -सोहन लाल भोजपुरिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l वैसे तो आप सभी अपने कार्य में निपुण होते हैं और अपने कार्य को सफलतापूर्वक करते हैं l लेकिन आज राजनीति क्षेत्र में समाज को संगठित रहने के जरूरत है l समाज के युवा खासतौर से अपने आपसी मतभेद भुलाकर हिंसा से दूर रहें, एक सकारात्मक सोच के साथ समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करें, तो तो निश्चय ही भीलवाडा के शाहपुरा से अगला विधायक रैगर समाज का होगा l अगर विधायक रैगर समाज का हुआ तो ये मत सोचिये की किसी एक परिवार का भला हों जाएगा l ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, विधायक बनने के बाद रैगर समाज को काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी l
अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया ने कहा कि हम सब मिलकर प्रयास करें तो भीलवाडा जिले में अगला विधायक रैगर समाज का होगा l हमारे समाज का विधायक होने से गाँवो में जहाँ सामुदायिक भवन नहीं है वहां पर विधायक के एक ही आदेश पर गाँवो में सामुदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन हों सकती है l विधायक की सिफारिश से सामुदायिक भवन के लिए 10 -15 लाख रूपये आसानी से पास हो सकतें है l गाँवो में आज भी रेगर समाज के घरों के बाहर हमेशा पानी भरा रहता है, वह हमेशा के लिए साफ हों सकता है, अच्छे रोड बन सकतें है l गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले रेगर समाज के परिवार में होने वाली मृत्यु पर परिवार को राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित आर्थिक सहयोग आसानी से प्राप्त हो सकता है l
राज्य सरकार की अनुसूचित जाति की योजनाओ का लाभ भी आपको आसानी से प्राप्त हो जायेगा और कई बार हमारी माताएं, बहने, भाई, पितातुल्य बुजुर्गो के ट्रांसफर के लिए उनको इधर उधर हाथा जोड़ी करनी पड़ती फिर भी उनकी बात नहीं सुनी जाति है हमारे समाज का विधायक होने से किसी भी राजकीय कर्मचारी को परेशान नहीं किया जायेगा l
विधायक अपना होने से गाँवो में हमारे पुर्खो की जमीने कही सालों से अभी तक हमारे नाम पर नामांतरण नहीं हुई है उनको भी एप्लिकेशन देने के एक माह में नामांतरण करवाया जा सकता है l ज़िले में कही पर भी रेगर समाज पर अत्याचार होता है तो तुरंत प्रभाव ऐक्ट्रॉसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा सकती है l
उपरोक्त कामो के अलावा भी कई समस्याएं है जिनका तुरंत प्रभाव से निस्तारण हों सकता है अगर हमारे समाज का विधायक हों तो और क्यों नहीं हों सकता हमारा विधायक जिस समाज के पुरी विधानसभा में 1000 (एक हज़ार ) वोट भी नहीं है वो विधायक बन गए है, तो हमारे रेगर समाज के करीब 18000 (अठारह हज़ार)से 20000 (बीस हज़ार) वोट है l
सोहन लाल भोजपुरिया ने आगे कहा कि साथियों हम सभी को पता है कि विधायक के लिए चुनाव लड़ना कोई छोटी मोटी बात नहीं है, इसमें अच्छे अच्छो के घर झोपड़े बिक जाते है, फिर भी हमारे नरेन्द्र जी व उनके परिवार वाले रेगर समाज के लिए तारण हार बनकर आगे आये है l समाज की हर समस्या को दूर करने के लिए अगर रेगर समाज चाहता है कि रेगर समाज मांगने वाला नहीं बाटने वाला बने, तो इस संघर्ष की कड़ी में साथ दीजिये और 20 सितम्बर मंगलवार को नरेन्द्र जी जनवाल के जन्मदिवस पर धरती देवरा शाहपुरा में रखें गए, सर्व समाज के रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में अपने सर्व समाज के दोस्तों के साथ पहुँच कर मानवता की रक्षा के साथ साथ भाई नरेन्द्र जनवाल का नाम पुरी विधानसभा के साथ साथ प्रदेश व राष्ट्रीय नैतृत्व तक पहुंचाये आपका एक प्रयास समाज के साथ साथ पुरी विधानसभा में खुशहाली ला सकता है l