ममता रैगर ने फर्स्ट एशियन पैरा थ्रोबॉल में कांस्य पदक जीतकर वैश्विक खेल जगत में अपना दबदबा कायम किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के चुरू ज़िले के सरदारशहर की निवासी अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट ममता रैगर (उप-कप्तान) ने कंबोडिया की राजधानी फ्नोम पेन्ह में 28 मार्च से 30 मार्च 2025 तक आयोजित हुई प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2025 में अंतराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल खिलाडी ममता रैगर ने कांस्य पदक जीतकर वैश्विक खेल जगत में अपना दबदबा कायम किया है। शुरुआती जीवन की चुनौतियों से पार पाने से लेकर अपने खेल में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने तक ममता रैगर की यात्रा उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
ख्याति प्राप्त अंतराष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल खिलाडी व सरदारशहर की बेटी ममता रैगर जो एक साधारण परिवार में जन्मी है और कंबोडिया में ममता रैगर द्वारा फर्स्ट एशियन पैरा थ्रोबॉल चैम्पियनशिप 2025 में भारतीय महिला एवं पुरुष टीम की उपकप्तानी करते हुए, भारतीय महिला एवं पुरुष टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर भारत व राजस्थान का नाम रोशन किया है।
इससे पहले पैरा थ्रोबॉल खिलाड़ी ममता रैगर ने दिसंबर-2024 में अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल संगठन द्वारा कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप-2024 में स्वर्ण पदक जीता था । ममता ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता था l
पैरा थ्रोबॉल खिलाड़ी ममता रैगर ने राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर पर कई स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत चुकी हैं l
ममता रैगर ने अपनी खेल के प्रति जुनून और मेहनत से भारत की पैरा थ्रो बॉल टीम मे अपनी जगह बनाई तथा बिना किसी सरकारी सहारे के परिवार एवं समाज के गणमान्य लोगो की आर्थिक मदद से कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल चैंपियनशिप-2024 व प्रथम एशियाई पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन से भारत को स्वर्ण और कांस्य पदक दिलवाया।