जहाजपुर जिला भीलवाड़ा में सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आज सोमवार 31 मार्च 2025 को ईदगाह शहरे खामोशा नगर जहाजपुर जिला भीलवाड़ा में रमजान के पूरे महीने के रोजे और इबादत के बाद ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईद का त्योहार सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। यह अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है।
इस अवसर पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच शाखा जहाजपुर की ओर से सभी मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष रामजस मीणा, संरक्षक भवानी राम रेगर प्रधानाचार्य सामाजिक कार्यकर्ता, अंबेडकर विचार मंच महामंत्री पूर्व पार्षद हेमराज मोची, अंबेडकर विचार मंच उपाध्यक्ष जाकिर शाह, अंबेडकर विचार मंच नगर उपाध्यक्ष आसिफ मंसूरी, सरंक्षक पूर्व पार्षद ब. स. पा .खाजू खां नैब प्रत्येक मुसलमान भाई से गले मिलकर मुसाफा करते हुए।
ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। इस अवसर पर सभी नए कपड़े पहनकर और पुराने मतभेद भुलाकर मुसलमान भाई गले मिलकर मुबारकबाद दी।
