कोटा में 7वे राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन को सफल बनाने के विषय पर बैठक में चर्चा, समितियों गठित की गई l
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रेगर महासभा कोटा के तत्वाधान में शनिवार 10 सितम्बर 2022 श्री बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रैगर समाज के गणमान्य लोगो की मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमे जयपुर में 09 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय रेगर महासभा के 7वे राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन के बारे में चर्चा की गई l मीटिंग को संबोधित करते हुए कोटा संभाग्य अध्यक्ष प्रेमचंद रेगर ने बताया कि पूरे संभाग से 20 बसे जयपुर जाएगी और समाज की एकता पर जोर दिया ।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र रेगर ने युवाओ को सामाजिक एकता के साथ संगठित रहने और समाज को विकास के द्वारा आगे बढाने पर चर्चा की l जिसमे समाज के सभी गणमान्य नागरिको ने अपने अपने सुझाव रखे । कोटा जिले के उपखंड सांगोद कैथून, नदी पार क्षेत्र कुन्हाडी, नान्ता, बालिता सहित कई कस्बों व गावों में मीटिंग की और रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने एवं रैगर महासभा के स्थाई सदस्य बनाने पर अपने विचार प्रकट किये l कैथून से लटूर पेंटर, कुंदन रैगर, राजेन्द्र रैगर सहित कई लोगों का विशेष सहयोग मिला इसके लिए आभार व्यक्त किया गया l
मीटिंग में समाज के सभी गणमान्य नागरिक साथ रहे, जिनमे प्रमुख उमाकांत अधिवक्ता, विकाश रैगर, जसवंत रैगर, ब्रजमोहन रैगर, हीरालाल रैगर, दीपक जेलिया, भीम रैगर, शिव प्रसाद रैगर, नंदकिशोर रैगर, चंद्रप्रकाश रैगर, रामकल्याण रैगर, हेमराज रैगर, भवानी शंकर रैगर, दिनेश रैगर, माणकचंद रैगर, रमेश रैगर, रामगोपाल रैगर सहित समाज के अन्य गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।