रैगर वीर रामलाल पत्रकार को मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड का नियुक्त किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड की रविवार को बैठक रामावतार अध्यापक जयपुर हाल मुकाम चौमहला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमे बद्रीलाल तोणगरिया जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड़ ने आगामी 7वे राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन जयपुर के प्रचार प्रसार व बसो की व्यवस्था तथा जिले के रेगर मोहल्लो गावो मैं प्रचार प्रसार कर समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करने को समितियों का गठन किया गया l
जिला अध्यक्ष बद्रीलाल तोणगरिया ने समितियों का गठन किया जिसमे राजू रैगर पहलवान को जिला संयोजक और पूर्व पार्षद रामनारायण ठेकेदार को सहसंयोजक नियुक्त किया गया l इसके अलावा रैगर वीर रामलाल पत्रकार को मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड नियुक्त किया गया l सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बद्रीलाल तोणगरिया ने माला पहनाकर कर स्वागत कर बधाई दी l
नवनियुक्त रैगर वीर रामलाल पत्रकार को मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय रैगर महासभा झालावाड ने ख़ुशी जताते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष बद्रीलाल तोणगरिया ने ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है, ये मेरे लिए गर्व की बात है । मैं इस महत्वपूर्ण दायित्व को देने के लिए जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूँ और अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त करता हूं । मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा ।
इस अवसर पर बिरधीचंद बजेपुरिया जिला संयोजक, शंकर लाल बेरवाल, पूर्व पार्षद रामनारायण ठेकेदार, राजू रेगर पहलवान, रमेश चंद, कन्हैयालाल अध्यापक व्याख्याता पेंशनर धनराज व्याख्याता पेंशनर बाबूलाल व्याख्याता किशन गोपाल अध्यापक कन्हैया लाल अध्यापक शिवराज पूर्व पार्षद राधेश्याम चंदोलिया राधेश्याम अध्यापक बजरंग लाल अध्यापक सूरज कुमार अध्यापक अशोक कुमार बड़ारिया दौलत राम जी व्याख्याता पप्पू लाल अध्यापक मूलचंद नाकेदार राजू ठेकेदार सुंदरपुरिया मोहनलाल विसनोदिया नंदकिशोर साइकिल वाला रामप्रकाश व्याख्याता राधेश्याम खमरिया अध्यापक मोहनलाल सहित अन्य गणमान्य विशिष्ट सदस्य मौजूद रहे ।