Saturday 12 October 2024 1:13 PM
Samajhitexpressचंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंदेशपंजाबपर्यटनबिजनेसराजस्थान

रैगर समाज के नवनीत कनवाडिया को ली-मेरिडियन होटल के समारोह में बेस्ट एग्जिबिटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली में स्थित ली-मेरिडियन फाइव स्टार होटल में बांके बिहारी फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार 11 सितम्बर 2022 को आरडीसी वीमेन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे “पटियाला जूती स्टोर” के मालिक नवनीत कनवाडिया को बेहतरीन जूतियां व फुटवियर बनाने पर सम्मानित किया गया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक डबवाली शहर में “पटियाला जूती स्टोर” के मालिक नवनीत कनवाडिया ने दिल्ली में स्थित ली-मेरिडियन फाइव स्टार होटल में बांके बिहारी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित समारोह में बेहतरीन जूतियां व फुटवियर की प्रदर्शनी लगाई l जिसे वहां पहुंचे लोगो ने देखकर बहुत सराहना की l

“पटियाला जूती स्टोर” के मालिक नवनीत कनवाडिया

“पटियाला जूती स्टोर” के मालिक नवनीत कनवाडिया ने संवाददाताओ को बताया कि मुझे बेहतरीन जूतियां व फुटवियर बनाने और बेस्ट एग्जिबिटर के तौर पर अवार्ड के लिए चुना गया l नवनीत कनवाडिया को बांके बिहारी फाउंडेशन की डायरेक्टर साक्षी केजरीवाल जैन व समारोह में विशेष अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल नेब हांडा, सिंगर गुलशन ने अपने कर कमलो द्वारा प्रशस्ति-पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया l समारोह में अनेक एक्टर्स, नेतागण व अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close