अखिल भारतीय रैगर महासभा का राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन हेतु गाँव गाँव – ढाणी ढाणी ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के द्वारा 9 अक्टूबर 2022 को जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के लिए चाकसू क्षेत्र में महासभा आपके गांव अभियान की शुरुआत की गई l रैगर विकास एवं छात्रावास समिति चाकसू के मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र तामडिया ने बताया कि रैगर समाज को जनसंख्या के अनुसार राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश भर से समाज के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता शामिल होंगे, और समाज को एकजुट किया जाएगा, इसी के संदर्भ में महासभा गांव गांव जनसंपर्क अभियान चला रही है l
चाकसू विधानसभा क्षेत्र में चंदलाई, कल्याणपुरा, थली कादेड़ा मानपुरा, चाकसू में जनसंपर्क कर मीटिंग की गई जिसमें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के मोहनपुरिया जयपुर जिला अध्यक्ष गुलाबचंद बरोलिया, संभाग अध्यक्ष व पूर्व सरपंच सीताराम मौर्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जलूथरिया, राष्ट्रीय उपसचिव,आचार्य अनिल कुमार पिपलीवाल, समाज सेवी रामजी जौलिया, अन्य पदाधिकारियों ने सभाओं को संबोधित किया और महासम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया गया l जिसमें विभिन्न में गांवों में महासभा के पदाधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया डीजे पर गानों के साथ रैली निकाली गई इसमें युवा, बुजुर्गों, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आश्वस्त किया है कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोग महासम्मेलन में पहुंचेंगे l
इस दौरान अखिल भारतीय रैगर महासभा तहसील चाकसू अध्यक्ष लल्लू लाल सोनवाल, पूर्व अध्यक्ष जयकिशन नारोलिया, गुलाबचंद अटल,रैगर विकास एवं छात्रावास समिति चाकसू, के उपाध्यक्ष रोशन लाल उचैनिया, महासचिव सीताराम मंडावरिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हनुमान सहाय अटल, स्थानीय कार्यकर्ता चेतन कटुमरिया, मनोहर लाल, डॉ छितरमल खटनावलिया, प्रेमचंद वर्मा, मुकेश वर्मा, प्रहलाद पूर्व सरपंच नवरत्न जाबडोलिया, शिवनारायण, राजेंद्र खजोतिया, हनुमान खजोतिया, गोरी शंकर चोमिया, कैलाश सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय युवा, बुजुर्ग, महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे l