जयपुर के राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु झालावाड़ में बैठक का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रेगर) l झालावाड़ में जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु रविबार 25 सितम्बर को बालाजी मंदिर परिसर धनवाड़ा मैं एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता गोपाल लाल रेगर (सहायक) ने की l जिसमें रैगर महासम्मेलन के प्रचार प्रसार की सामग्री वितरण की गई तथा जयपुर महासम्मेलन में रैगर समाज बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई l
गोपाल लाल रेगर (सहायक) की अध्यक्षता में बालाजी मंदिर परिसर धनवाड़ा मैं बैठक के दौरान राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने पर समाज के गणमान्य बन्धुओ से विचार विमर्श किया गया l महासम्मेलन के प्रचार प्रसार की सामग्री वितरण की गई तथा फंड के लिए रैगर महासभा के पदाधिकारी रेगर समाज के सरकारी कर्मचारियों के घर-घर धनवाड़ा, खण्डिया कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी आदि कॉलोनियों मैं जाकर मुलाकात की स्वेच्छा अनुसार चंदे के लिए राशि एकत्रित के लिए रसीदें भी बनाई गई, जिसमें रेगर बंधुओं द्वारा बढ़-चढ़कर दान राशि दी गई l जयपुर महासम्मेलन में रैगर समाज बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई l
अखिल भारतीय रेगर महासभा जिला अध्यक्ष बद्रीलाल तोणगरिया, बिरदीचंद बजेपुरिया, अध्यापक, शंकरलाल पूर्व पार्षद झालरापाटन, राजू रेगर पहलवान, रमेश चंद पूर्व अध्यापक, मोहन लाल रेगर, मोहनलाल अध्यापक, कन्हैयालाल अध्यापक, बंटी रेगर, शिवराज पूर्व पार्षद, रामप्रकाश व्याख्याता, छोटूलाल अध्यापक, लेखराज ग्रामसेवक, प्रभूलाल अध्यापक व राम लाल रेगर महासभा मीडिया प्रभारी आदि रेगर समाज के गणमान्य समाज बंधु मौजूद रहे l