शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की 115वी जयंती मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालरापाटन तहसील के गांव माधोपुर हनुमान मंदिर प्रांगण में 28 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा क्रांतिकारी सरदार शहीद भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान के साथ 115वां जन्मदिन उत्सव मनाया गया l
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री दशरथ ब्रह्मा भाट ने बताया है कि आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 को शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ था । देश की आजादी के लिए लड़ते हुए 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को ब्रिटिश हुकूमत ने फांसी से लटका दिया था । भगत सिंह अमर है और हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहें है और हमेशा हमारे दिलोदिमाग में देशभक्ति के प्रेरणा स्त्रोत बनकर रहेंगे l
इस अवसर पर बारा विभाग महामंत्री सांवरिया राव, जिला व्यामशाला प्रमुख सचिन गुर्जर, जिला गोरक्षा प्रमुख राजू दांगी, पिपलोद पंचायत अध्यक्ष संजय ठाकुर, पिपलोद पंचायत उपाध्यक्ष बाबू ठाकुर, गिरधरपुरा हेमडा पंचायत उपाध्यक्ष राधे श्याम ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l