रछौया परिवार द्वारा रैगर वीरों के लिए नांगलोई से जयपुर जाने के लिए AC बस की निशुल्क व्यवस्था की गई है
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा सामाजिक एकता, शैक्षणिक व आर्थिक विकास, महिला सशक्तीकरण और राजनीतिक भागीदारी हेतु जागरूकता के उद्देश्यों को लेकर आगामी 09 अक्टूबर 2022 को विद्याधर नगर स्टेडियम के सामने प्रदर्शनी स्थल पर सातवां राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा l जिसमे रैगर समाज के सुनहरे उज्जवल भविष्य के लिए देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एकजुट होकर समाज के लोग सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।
समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा) सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु जगह जगह सामाजिक बैठकों में जाकर लोगो से आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम के सामने प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित सम्मेलन में पहुँचने का आग्रह व अपील कर रहे है l
समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा) ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि राष्ट्रीय, प्रांतीय व जिला तहसील स्तर सामाजिक सम्मेलन होते रहने चाहिए इससे समाज में परस्पर स्नेह व सहयोग तथा एकता एवम् भाईचारे की भावना बढती है l आपस में एक दुसरे से विचारों का आदान-प्रदान होता है l सामाजिक विकास की गतिविधियों की जानकारी समाज के लोगो तक पहुँचती है l समाज में व्याप्त रूढ़िवादी परम्पराओं, कुरूतियों व कुसंस्कारों तथा विकास में बाधक अंधविश्वासों की समाप्ति के लिए प्रयत्नों के लिए समाज के लोगो में जागरूकता पैदा होती है l
रछौया ने बताया कि रैगर वीरों के लिए सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में निशुल्क लाने-लेजाने के लिए AC बस की व्यवस्था नांगलोई से की गई है l जो भी रैगर वीर बनना चाहता हो उसे देश के किसी भी जगह से रैगर समाज के 31 लोगों को जोड़ना होगा और प्रत्येक व्यक्ति से अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन के खाते में कम से कम रु०100/- शुल्क ऑनलाइन Paytm न० 8860448461 या चेक द्वारा जमा कराना होगा, उसे रैगर वीर की उपाधि से सम्मानित भी किया जायेगा, इसके अलावा उस रैगर वीर को राष्ट्रीय सम्मेलन में आने जाने का किराया भी दिया जायेगा, चाहे वह रैगर वीर भारत के किसी भी क्षेत्र में रहता हो l जो नए लोग जुड़ना चाहते उन्हें ऑनलाइन या चेक द्वारा कम से कम रु०100/- शुल्क जमा करना होगा और उसका स्क्रीन शॉट दिखाने पर उसे रैगर के बेटे की टी-शर्ट दी जाएगी.l