Wednesday 18 September 2024 7:36 AM
Samajhitexpressकरियरनई दिल्लीराज्यशिक्षा

रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्र – छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवी और बारहवीं के 24 छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया l रविवार 02 अक्टूबर को श्री विष्णु मंदिर के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ० पदम् सिंह कांसोटिया, विशिष्ट अतिथि में अनिल कुमार अकरनिया, कमांडेंट ITBP, देवेन्द्र कांसोटिया, वेद सौन्करिया, विजय बछावांडिया, उपाध्यक्ष आनंद सौन्करिया (अभारेम), प्रदेश अध्यक्ष मोतीलाल सकरवाल(अभारेम), सुभाष कानखेडिया उपस्थित हुए l सभी अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र–छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रमाण-पत्र पाकर खिल उठे ।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा डॉ. भीम राव अम्बेडकर, त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य और माँ सरस्वती के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान लाजपत चान्दोलिया एवं मंच संचालन नरेंद्र अटल ने किया l समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैज लगाकर, पटका पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया l

मुख्य अतिथि डॉ० पदम् सिंह कांसोटिया ने अपने जीवन संघर्ष के बारें बताते हुए बच्चो से कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए मेहनत के साथ आगे बढ़ें । आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए कि भविष्य में क्या करना है । परिजनों का भी इसमें बड़ा रोल होता है, परिजन बच्चों की पढ़ाई में उनका सहयोग करे, उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करे l उन्होंने इस तरह के आयोजन को प्रशंसनीय बताया तथा पंचायत को बधाई देते हुए कहा की ऐसे आयोजन से समाज के छात्र–छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है l

अतिथि विजय बछावंडिया ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे समाज के उन छात्रो को प्रोत्साहित करने की जरुरत है जो पढाई में कमजोर है, ऐसा भी नहीं है सभी मेधावी छात्र सम्पन्न परिवार से हो कुछ निर्धन परिवार से भी हो सकते है l काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥ संस्कृत के श्लोक के द्वारा विद्यार्थी के पांच गुणों का बताकर विद्यार्थी की परिभाषा बताई l अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविन:। चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशो बलम्।। संस्कृत के श्लोक के माध्यम से बच्चो को संस्कार के बारें में बताया कि विद्यार्थी जीवन में बुजुर्गो की सेवा के फलस्वरूप जो आशीर्वाद प्राप्त होता है, उससे उसकी आयु, विद्या, कीर्ति और बल में वृद्धि होती है ।

देवेन्द्र कांसोटिया ने कहा कि आज जिस उपलब्धि के लिए आपको पुरस्कृत किया जा रहा है ये सफलता की ओर महज पहला कदम है, अभी तो आपकी मंजिल बहुत दूर है । जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, प्रतियोगिता भी बढ़ती जाएगी । इसलिए इस सफलता के बाद उस मानक को बनाए रखने के लिए दोगुनी मेहनत करने की जरूरत होगी ।

अन्य वक्ताओ में अतिथि अनिल अकरनिया, वेद सौन्करिया, विजय अटल, सोहन लाल पीपलीवाल,सुभाष कानखेडिया, सुभाष बंदरवाल, आनंद सौन्करिया, मोतीलाल सक्करवाल आदि ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । युवाओं के कंधों पर हमारा भविष्य टिका हुआ है । कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते । घर पर नियमित तौर पर पढ़ाई करें । टॉपिक्स को ठीक से समझें और रिवीजन जरूर करें। युवाओं का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास ही हमारे आने वाले कल का सुखद भविष्य होगा ।

उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना डालने की भी अपील की कि हर बच्चे में एक विशेष गुण होता है । मां-बाप को चाहिए कि बच्चों की दूसरों से तुलना ना करें । बच्चों की पढ़ाई में उनका सहयोग करे और उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करे l आज जो बच्चे मेरिट में शामिल हुए हैं, उन्होंने अपनी सफलता से मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा किया है । आशा है आप सभी भविष्य में भी बेहतर मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें ।

10वीं क्लास के पुरस्कृत होने मेधावी 15 बच्चे अमन तुन्गरिया, मालविकी बंदरवाल, देवेश बंदरवाल, गन्धर्व चान्दोलिया, प्रियांशु सुन्करिया, तुषार, शुभम मौर्या, कनिष्का कांसोटिया, योगेश धौलिया,सिमरण धौलिया,साभी बंदरवाल, देवेश फलवाडिया, ख़ुशी चान्दोलिया, मुस्कान बोकोलिया, दक्ष बोकोल़िया आदि l

12वीं कक्षा के पुरस्कृत होने 09 मेधावी बच्चे रोहित सेरशिया, राजू सेरशिया, तमन्ना मौर्या, गौरव दौलिया, मोहित सरसुनिया, चारू अकरनिया, लक्ष्य धनवाडिया,कुशाल खोरवाल, दीपक आदि अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहे l इस अवसर पर मंगोलपुरी रैगर पंचायत के संरक्षक रोहतास बारोलिया, प्रधान सुभाष सक्करवाल, ज्वालापुरी से रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, रामजी लाल बोकोलिया, धर्मपाल बडीवाल, धर्मेन्द्र दोतानिया, ओमप्रकाश कानखेडिया, खज़ान सिंह बारोलिया, यादराम नारानिया, कुशाल मौर्या, कपिल सक्करवाल, नवल किशोर बिलुनिया, गीता सक्करवाल, योगेश्वरी पीपलीवाल, रैगर समाज पंचायत मादीपुर के पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे  l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close