अखिल भारतीय रेगर महासभा के तत्वाधान में जयपुर का 7वा राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रेगर महासभा के तत्वाधान में 7 वा राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन के मुख्य अतिथि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार मंच पर विशिष्ट अतिथि मंत्रीगण एवं विधायक गण आदि शामिल हुए l डा एस. के. मोहनपुरिया द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता की l विद्याधर नगर स्टेडियम में झालावाड़ जिले से अखिल भारतीय रेगर महासभा के जिला अध्यक्ष बद्रीलाल तोणगरिया के नेतृत्व में जिले से भारी संख्या में रेगर समाज पुरुष और महिलाओं ने महासम्मेलन में भाग लिया l
महासम्मेलन में मंच अतिथियों में श्रीमती गंगा देवी विधायक बगरू ने संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर में रेगर समाज के गरीब की बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जयपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने में असमर्थ रहती हैं, इसी कमी को देखते हुए विधायक गंगा देवी ने मुख्यमंत्री से रेगर समाज की बेटियों के लिए जयपुर में रेगर बालिका छात्रावास के लिए जमीन आबंटित करने मांग की है l
दिल्ली से जयपुर पहुंच कर समाजसेवी अखिल भारतीय रेगर महासभा पूर्व महासचिव चतर सिंह रछौया महा सम्मेलन में दूरदराज से आए रेगर समाज बंधुओं का महासम्मेलन के मुख्य स्वागत द्वार पर खड़े होकर अपने हाथों से रेगर समाज बंधुओं को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की फोटो पोस्टर और रैगर का बेटा छपी टी शर्ट वितरण किए l जयपुर के इस महासम्मेलन में चतर सिंह रछौया ही केवल आकर्षण का केंद्र रहे l संविधान की छपी हुई प्रस्तावना भी वितरित की जा रही थी l
महा सम्मेलन में रैगर समाज के कई भामाशाह ने समाज सेवा का लाभ लिया l महासम्मेलन को सफल करने में कुदरत ने भी साथ दिया बेमौसम बारिश के चलते हुए भी महासम्मेलन शुरू होने से समापन तक मौसम रहा साफ़ रहा l महासम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में रैगर समाज के बुजुर्ग, महिला व पुरुष और युवा शामिल हुए l उदिनिया परिवार की ओर से सम्मेलन में आये हुए लोगो के लिए स्वादिष्ट खाने की व्यवस्था भी गई थी l