समाजसेवी चतर सिंह रछौया से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के गणमान्य लोगो ने मुलाकात सामाजिक विषयों पर चर्चा की
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली में नांगलोई स्थित रछौया निवास पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों से प्रतिष्ठित रैगर समाज के गणमान्य लोगो ने समाजसेवी चतर सिंह रछौया से मुलाकात की l मुलाकात के दौरान रैगर समाज की शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक उत्थान तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के विषय पर चर्चा हुई l रैगर समाज के लोगो ने चतर सिंह रछौया से आगामी अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का आग्रह भी किया l
वीरवार को दिल्ली में नांगलोई स्थित रछौया निवास पर समाजसेवी चतर सिंह रछौया से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों से आये प्रतिष्ठित रैगर समाज के गणमान्य लोगो ने मुलाकात कर सबसे पहले तो दीपोत्सव की बधाई व शुभकामनायें दी उसके बाद सामाजिक विषयों को लेकर चर्चा की l रैगर समाज की वर्तमान स्थिति के बारें में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समाज कुशल नेतृत्व के अभाव में समाज विकास की राह से भटक रहा है l उपस्थित सभी गणमान्य लोगो ने चतर सिंह रछौया से आगामी अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का आग्रह भी किया l
समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगो से कहा कि अभी मेरा चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं है l मैं आपकी बात का सम्मान करता हूँ और चुनाव लड़ने की बात पर मैं विचार करूँगा और जो निर्णय होगा उससे आपको अवगत करा दिया जायेगा l मैं आपको बताना चाहता हूँ कि रैगर समाज का शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, रूप से उत्थान करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है l इसके अलावा देशभर में बिखरे हुए रैगर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य भी करूँगा l मेरा समाज के सक्षम लोगों से निवेदन है कि वे शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में स्वेच्छा से कार्य करने को आगे आयें, तब ही हम अपनी भावी पीढ़ी को एक स्वस्थ और खुशहाल भविष्य दे पाएंगे ।