अखिल भारतीय रैगर महासभा अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया द्वारा समाजसेवी चतर सिंह रछौया को सम्मानित किया गया ।
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया द्वारा समाजसेवी चतर सिंह रछौया को सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में किये गए उत्कृष्ट सहयोग के लिए संविधान की प्रस्तावना भेटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया ने बताया कि समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने जयपुर में आयोजित सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में समाजहित का कार्य करते हुए जयपुर से तीन बसो से लोगो को विद्याधर नगर सम्मेलन स्थल तक लाकर सम्मेलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है और लोगो को टी-शर्ट वितरित की और व्यवस्था को नियंत्रित करने में रैगर वीर स्वयंसेवको ने सहयोग किया । इसलिए इनके सहयोगात्मक कार्य के लिए सम्मानित किया गया है जो अन्य समाजसेवियों के लिए अनुकरणीय है ।
इस मौके पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष आनंद कुमार सौन्करिया, महासचिव बृजमोहन मौर्य, कोषाध्यक्ष रमेश जलुथरिया जयपुर अध्यक्ष गुलाब चन्द बारोलिया, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मोतीलाल सक्करवाल सहित कई अन्य गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।