संगठित खटीक समाज ही सामाजिक कुरूतियों को दूर कर विकास कर सकता है – प्यारे लाल कटारिया
दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के प्रधान प्यारे लाल कटारिया ने रविवार को ज्वाला पुरी में कहा कि बिना संगठित, समाज का विकास नहीं हो सकता । हमें समाज के विकास के लिए समाज में फैल रही कुरुतियों पर अंकुश लगाना होगा ।
रविवार को ज्वाला पुरी में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार बहल (नारनौल वाले) को हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी (झज्जर) का प्रेस प्रवक्ता (मुख्य मिडिया प्रभारी) बनाने पर हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के प्रधान प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची, कार्यकारिणी सदस्य प्यारे लाल खन्ना का हरिशचन्द राजौरा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज दिल्ली प्रदेश, ज्वाला पुरी आर ब्लॉक के प्रधान भवानी सहाय असवाल, प्रमुख समाजसेवी मामराज बड़गुजर, दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगल मल्होत्रा, अखिल भारतीय खटीक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश खिंच्ची, राम प्रताप बसवाला, शिव चरण बड़गुजर, प्रेम सोलंकी, किशनलाल बागोरिया, हरीराम बागोरिया, श्याम दीवाना मित्र मण्ड़ल के प्रधान राकेश चेतीवाल व प्रबुद्धजनों ने फूल माला, पटका पहनाकर व पगड़ी बंधवाकर हार्दिक अभिनन्दन कर समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस अवसर पर दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता एवं हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के नवनियुक्त प्रेस प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल को हरिशचन्द राजौरा, मंगल मल्होत्रा व अशोक तंवर, भवानी सहाय असवाल ने फूल माला, पटका व पगड़ी बंधवाकर कर सम्मान कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर भाई सुरेन्द्र बहल ने हरियाणा खटीक समाज छः देश चौरासी पंचायत बेरी के प्रधान प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची व समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने मुझें जो जिम्मेदारी सौंपी है । इसको ईमानदारी के साथ निभाऊंगा । सुरेन्द्र बहल ने कहा कि समाज का विकास तब होगा । जब हम अपनें बच्चों को शिक्षित बनाएंगे । चाहे हमें एक रोटी कम खानी पड़े । लेकिन हमें अपने बच्चों को शिक्षित जरुर बनाएं । हमारे बच्चें शिक्षित होंगे । तभी हम आगे बढ़ पाएंगे ।
इस अवसर पर भाई सुरेन्द्र बहल के बड़े भाई राजेश बहल दिल्ली (नारनौल वाले) ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक में एक कमरा बनवाने के शिक्षा सदन के अध्यक्ष प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची व सह सचिव प्यारे लाल खन्ना को (2 लाख 51 हजार रूपये) दिऐ । सुरेन्द्र बहल के छोटे भाई दीपक बहल दिल्ली (नारनौल वाले) ने 5100/ रुपयें, मनीष सोलंकी S/O राम कुमार सोलंकी निहाल विहार ने 5100/ रुपयें व राजेन्द्र बहादुरगढ़ वालों ने भी 5100/ रुपयें देकर शिक्षा सदन की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर खटीक समाज में फैल रही कुरुतियों (छूट-छूटावा) पर भी विचार विमर्श किया गया । व विचार किया गया कि दिल्ली में छूट छूटावा व दहेज के मामले बढ़ते जा रहे हैं । इन कारणों से समाज में भाई चारा भी टूटता जा रहा है । आपसी बेर,भाव बढ़ रहा है । इन कुरुतियों को रोकने के लिए, दिल्ली में खटीक महापंचायत होनी चाहिए । समाज के प्रबुद्ध लोगों की कमेटी बननी चाहिए । जिससे निष्पक्ष निर्भीक निर्णय लेकर ठोस कदम उठाए जाए । इस अवसर पर हरिशचन्द राजौरा, भवानी सहाय असवाल, अशोक तंवर, मंगल मल्होत्रा, धर्मवीर किराड़, राम प्रताप बसवाला, शिव चरण बड़गुजर, प्रेम सोलंकी, राज बड़गुजर, किशनलाल बागोरिया, सज्जन नागर समेत अन्य प्रबुद्ध जनों ने अपनें विचार व्यक्त किए । समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।