ऐतिहासिक विशाल स्वागत समारोह l श्री विष्णु मंदिर मादीपुर l बाहरी दिल्ली की समस्त क्षेत्रीय पंचायतो के गणमान्य महानुभावो का शाल ओढाकर सम्मान किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रविवार 27 नवम्बर को मादीपुर में राजेश चांदोलिया और नरेंद्र अटल द्वारा दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और चुनाव में सहयोगकर्ताओ हेतु एक स्वागत समारोह श्री विष्णु मंदिर मादीपुर में आयोजित किया गया l जिसमे बाहरी दिल्ली की समस्त क्षेत्रीय पंचायतो के गणमान्य महानुभावो ने शामिल होकर ऐतिहासिक विशाल स्वागत समारोह बना दिया l इस कार्यक्रम में बहुत ही शानदार ढंग से सुव्यवस्थित मंच संचालन नरेंद्र अटल ने किया l स्वागत समारोह में दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में पैनल का समर्थन व सहयोग करने वाले बाहरी दिल्ली के समाज बन्धुओं व मातृशक्ति का फूलो की माला पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मान किया गया ।
राजेश चांदोलिया और नरेंद्र अटल द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट कर एक छत के नीचे लाना है, ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्रत्याशी चुनाव में पराजित होकर घर बैठने के बजाय दुगनी शक्ति से समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से स्वागत समारोह आयोजित किया, जो आजतक के इतिहास में विशाल स्वागत समारोह साबित हुआ, जिसकी बाहरी दिल्ली के हर क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा के साथ चर्चा हो रही है l
स्वागत कोई भी हो वह समाज और परिवार के मिलन के बीच की कड़ी होते है यदि यूं कहें कि सामाजिक स्वागत समारोह से पारिवारिक और सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा, श्री विष्णु मंदिर मादीपुर में राजेश चांदोलिया और नरेंद्र अटल द्वारा समाज में की गई यह पहल समाज को एक मंच से जोड़कर सामाजिक, पारिवारिक रिश्तों को और अधिक मजबूत करती है ।
सुबह 11 बजे बाहरी दिल्ली की समस्त क्षेत्रीय पंचायतो के गणमान्य महानुभाव और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारिगण श्री विष्णु मंदिर मादीपुर में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रामलाल मौर्या ने की l इस कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में स्थापित समाज के महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया l मदिर लोगो से खचाखच भरा हुआ था l
दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया, उपप्रधान नवीन कुरडिया, महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया, मंत्री सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल व कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया सहित सभी को तालियों की गडगडाहट के बीच पगड़ी बंधवाकर फूलो की माला पहनाकर शाल ओढाकर जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया l इसके अलावा स्वागत समारोह में दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में पैनल का समर्थन व सहयोग करने वाले बाहरी दिल्ली के समाज बन्धुओं व मातृशक्ति का भी फूलो की माला पहनाकर व शॉल ओढाकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित प्रधान रामजी लाल बाकोलिया ने स्वागत समारोह के आयोजको का आभार व्यक्त किया समाज के चुनाव में प्रतिनिधि सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया l क्षेत्रीय पंचायत के सहयोग से समाज विकास की नीति तैयार करने की बात कही l रामलाल मौर्य ने कहा कि रैगर समाज की उन्नति हो और समाज जागरूक हो l राजेश चांदोलिया ने कहा कि मुझे दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत चुनाव में समाज के सभी मतदाताओ भरपूर समर्थन और सहयोग दिया मैं कोई ज्यादा वोटो से नहीं हरा अंतर केवल 14 वोटो का रहा, मुझे इस बात कोई दुःख नहीं है चुनाव में हार-जीत तो होती रहती है मुझे समाज में कार्य करने का जोश और उत्साह मिला है हम सब एक है और एक रहेंगे l
पूर्व पार्षद हरीश सुवांसिया ने कहा कि कभी समाज का संसद में भी नेतृत्व होता था, आज रैगर समाज के वर्चस्व का सवाल है । हम राजनैतिक रूप से भी समाज को आगे बढ़ाये । में रैगर हूं । अब रैगर समाज के बंधुओ एकजुट हो जाओ और चुनाव में समाज के लोगो को टिकट नहीं देने वाली राजनैतिक पार्टियों को सबक सिखाओ ।
इसी कड़ी में समाजशास्त्री के के सीवल ने कहा कि मैं समाज का अंश हूं, और कर्तव्य है कि हम समाज को समझे, समाज है तो हम है और जीत समाज की होगी, समाज के सभी संगठनो को मिलकर एक प्लेटफार्म बनाना चाहिए l आज हमे अपनी सोच बदलने की जरुरत है तभी समाज में बदलाव आएगा l रामस्वरूप बाकोलिया ने कहा कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय रैगर सम्मेलन की सफलता के लिए आप सभी बधाई के पात्र है । पंचायत चुनाव में विजयश्री मिलने पर आप सभी का धन्यवाद । इसके साथ समाज में राजनैनिक चेतना भी हो । कन्हैया लाल सीवल ने स्वागत समारोह के लिए आभार व्यक्त किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की l
स्वागत सम्मान समारोह में लाजपत चांदोलिया, प्रभात मौर्या, काजोड़ राम मौर्या, सुनील सबलानिया, मोहन मौर्या, प्रकाश बिलूनिया, रामलाल मौर्या, कन्हैया लाल सिवाल, रामस्वरूप बाकोलिया, कुंदन लाल खटनावलिया, मिश्रीलाल खोरवाल, मनोज धनवाडिया, परसराम रसगानिया, हरिनारायण कंसोटिया, लक्ष्मण बंदरवाल, प्रभु दयाल शेरसिया, लाजपत डीगवाल, योगेंद्र सबलनिया, जवाहर लाल उज्जीनिया, राजकुमार खोरवाल, राजेंद्र जाटोलिया, शकुंतला चांदोलिया, शकुंतला खोलिया, सुनीता चांदोलिया, बबिता कांसोटिया, पिंकी पिंगोलिया, पिंकी नांगलिया, विजय चांदोलिया, गायत्री खजोतिया, मीरा तोगरिया, अन्नू उज्जीनीय, वर्षा एडवोकेट, शीतल मुंडोतिया, लक्ष्मी खोरवाल, मधु धनवाड़िया, कमला देवी धनवाड़िया, रुचिका सौंकरिया, शकुंतला जाजोरिया, नेतराम पिंगोलियां, शकुंतला भुरंडा, के के सीवाल, पृथ्वी बारोलिया, होशियार सिंह धनवाड़िया, उमराव हिंगुनिया, महेंद्र भुरंडा, जितेंद्र कुरडिया, शीतल भुरांडा, पुरण, लाजपत धनवाडिया, रोशन मुंडोतिय, पृथ्वी जलुथरिया, मनीष चौरोटिया, रोहतास बारोलिया, कुशाल मौर्य, हरी नारायण पीपलीवाल, विजय तोंगरिया, हंसराज बाकोलिया, राजेंद्र भुरंड,हरिसिंह बंदेरवाल,दीपचंद अकरणिया, जौहरी लाल जलुथरिया, लेखराज चांदोलिया, ईश्वर दोतानिया, नरेश बाकोलिया, नरेश सौंकरिया, रोहित भुरंडा, यादराम गाड़ेगांवलिया, धर्मपाल बारोलिया, धर्मपाल डीगवाल, भारत भूषण चौरोटीया, प्रवीण तुसीवाल, नरेंद्र अटल, विजय बड़ोलिया,गंगाराम बारोलिया, पवन धुडीया, बृज लाल रतावल, मुकेश, नुपुर बाडोलिया, सुनील बाकोलिया, तनुजा भुरंडा, तारो देवी बडोलिया, वीना बाडोलिया, सुरेंद्र सबलानिया, यादराम नारानिया, भास्कर शास्त्री, प्रेम प्रकाश चांदोलिया, चेतन खोरवाल सहित काफी समाज बंधुओ और मातृशक्ति का स्वागत सम्मान किया गया l