रैगर समाज के विकास के लिए आप क्या करने वाले है? उसकी उम्मीदवार 100 रूपये के स्टांप पेपर पर घोषणा पत्र जारी करें
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रेगर महासभा के चुनाव में कई उम्मीदवारों ने नामांकन के द्वारा अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है l सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया ने उम्मीदवारो से सवाल किया है कि आपको रैगर जाति के लोग वोट क्यूं करे??? आप चुनाव जीतकर रैगर समाज के विकास के लिए आप क्या करने वाले है? यदि आपको वोट चाहिए तो पहले 100 रूपये के स्टांप पेपर पर घोषणा पत्र जारी करें l जो प्रत्याशी अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहे हैं और केवल वोट की बात कर रहे हैं, अब रैगर जाति के लोग इतने मूर्ख नहीं हैं वे समझदार और जागरूक हो चुके है, बिना किसी घोषणा पत्र वाले उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं करने वाले l
सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि मेरी समाज के प्रतिनिधि सदस्यों से अपील है कि जो प्रत्याशी वास्तव में रैगर जाति के हक अधिकार की बात अपने घोषणा पत्र में जारी करेगा l उसी उम्मीदवार के पक्ष में ही अपना समर्थन और वोट करें l इसलिए सभी उम्मीदवार समाजहित में निम्नलिखित बातों का घोषणा पत्र जारी करें:-
✒️ आपके पास रैगर जाति के विकास का क्या प्लान है?क्या कार्य योजना है?
✒️ आप कितना समय देंगे? ✒️प्रत्येक दिन, सप्ताह, माह आदि की समय और स्थान की जानकारी दें l
✒️ युवाओं की शिक्षा के लिए क्या कदम उठाने वाले हैं ?
✒️समाज के कितने होनहार/टैलेंटेड युवाओं को आप प्रत्येक साल गोद लेकर IAS/IPS बनाने का काम करेंगे ?
✒️पूरे साल भर आप कितने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट में मीटिंग लेने वाले हैं ? समय सारणी प्रस्तुत करें
✒️ साल भर में आप रैगर जाति के लिए राजनीतिक चेतना हेतु क्या करने वाले हैं?
✒️आप राजनीतिक पार्टियों को दरकिनार रखते हुए, सबसे पहले रैगर जाति की बात करेंगे?
“यदि नेशनल पदाधिकारी जो चुनाव लड़ रहे हैं, आप वास्तव में जाति के विकास, सेवा के लिए चुनाव लडना चाहते है तो, अपना घोषणा पत्र जारी क्यों नही कर रहे हैं? बाकी समाज को गुमराह ना करें l”
वरना….. मैं और मेरे समाज के युवा अब समय आने पर सभी को आपका आइना दिखाएंगे कि किस तरीके से आप जाति से वोट मांग रहे थे l
क्योंकि जिस जाति में नेतृत्व नहीं होता है, वह जाति गुलाम होती हैं, और जो जाति गुलाम होती हैं उसका पतन निश्चित है l इसके जिम्मेदार आप सभी प्रत्याशी है l