कोटा के कार्यक्रम में रेगर समाज का कोई मंत्री, सांसद, व विधायक नहीं होने का दुख प्रकट किया – चतर सिंह रछौया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l अखिल भारतीय रेगर महासभा कोटा संभाग की ओर से रविवार 11 दिसंबर श्रीनाथपुरम ब्लॉक बी मैं रेगर छात्रावास मैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ l
कोटा संभाग की ओर से अखिल भारतीय रेगर महासभा के समारोह में ABRM के त्रिवार्षिक चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय रेगर महासभा) ने समारोह में शिरकत कर रेगर समाज के उत्थान पर चर्चा की और रेगर समाज को राजनीतिक तौर पर मजबूत करने पर जोर दिया l आज कार्यक्रम में रेगर समाज का कोई मंत्री, सांसद, व विधायक नहीं होने का दुख प्रकट किया और समाज से अपील की है कि आगामी होने वाले अखिल भारतीय रेगर महासभा के आम चुनाव 25 दिसंबर 2022 को रेगर महासभा के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर के नंबर 2 पर मोहर लगाकर चतर सिंह रछौया को भारी मतों से विजय बनाएं l