Tuesday 08 October 2024 8:05 AM
Samajhitexpress

आर बी क्यू क्लब के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुनाथ सुकरिया) l  जयपुर, आरबीक्यू क्वींस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जयश्री शर्मा को उनके महिलाओं, बच्चों के लिए किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सुपर टैलेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन मिस्टिक फॉल्स होटल गोपालपुरा में समापन हुआ। कार्यक्रम में सहयोगी रहे आधारसिला फाऊंडेशन , रामा रिजोट्स कुर्ती, यंग एंड एज न्यूजपेपर, बेटी फाउंडेशन, आदि लोगो का सहयोग रहा एवं कार्यक्रम में ममता शर्मा , स्नेहा भारद्वाज और नीलम सक्सेना,शिखा शर्मा, कौशीकी कुमार के साथ जयश्री शर्मा को गेस्ट ऑफ ऑनर से अमृता श्रीवास्तव द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में 100 महिलाओं ने भागीदारी दी और महिलाओं के उत्थान के लिए आगे भी कार्यक्रम करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close