Tuesday 08 October 2024 7:15 AM
Samajhitexpress

दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा पीवीसी मार्किट टिकरी कलां में गरीब मजदूरों को कम्बल वितरित किये गए  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली में शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़कती ठंड से बचाव के उद्देश्य से दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा लोहड़ी के पावन पर्व पर 13 जनवरी 2023 शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे पीवीसी मार्किट टिकरी कलां दिल्ली में गरीबो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ठंड से कंपकंपा रहे लोग गर्म कंबल पाकर खुश हो गये और दिल्ली युवा जागृति मंच को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो जैसे एक नई जिंदगी मिल गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मामराज बडगुजर (प्रधान PVC मार्किट टिकरी कलां), विशिष्ट अतिथि रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (मुख्य संपादक समाजहित एक्सप्रेस), पृथ्वी चौहान (महासचिव पीवीसी मार्किट टिकरी कलां), शिव चरण बड़गुजर समाज सेवी, राम प्रताप बसवाला जी समाज सेवी, बन्टी बड़गुजर जी, आनन्द मल्होत्रा जी, प्रेम सोलंकी महासचिव,राकेश खिंच्ची उपाध्यक्ष,अमित नावरियां कोषाध्यक्ष,किशन लाल बागोरिया सचिव,दीपक बहल सह सचिव, अशोक तंवर सचिव, हरिचंद राजौरा, रामप्रताप बसवाला, मोहन बागोरिया, बाबूलाल बागोरिया, बिशन गोयल आदि शामिल हुए l

दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा गरीबो को कम्बल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व कम्बल वितरण समारोह में सभी सहयोगी सज्जनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूल माला व शाल उढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया l  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम के करवट लेने के साथ ही शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली युवा जागृति मंच विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गरीबो को सर्द हवाओं उत्पन्न कड़कती ठंड से राहत दिलवाने के मकसद से लोहड़ी के पावन पर्व पर 800 कम्बल वितरित किये गए l

दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि हमारी टीम छोटी हैं और हम सब अपनी कमाई के पैसो से मिलकर ये काम करते है । हम सब इस समाज से बहुत कुछ लेते है और हमारा ये फर्ज है कि हम पे बेक टू सोसाइटी के तहत अपनी मेहनत की कमाई का कुछ अंश मानव समाज को जरूर लौटाएं । इसलिए जागृति मंच की टीम ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि अभी समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है ।

दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में भीषण ठंड ने आमजन के जीवन को बेहद प्रभावित किया है l खासकर गरीब तबके के लिए ठंड आफत बन गई है l ऐसे में गरीब और बुजुर्ग लोग कंबल पाकर उसे ओढ़ कर अच्छा महसूस कर रहे है और अपने आप को कड़ाके की ठंड से बचा रहे है l ऐसी स्थिति में जिसने भी उन गरीब और बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कंबल की व्यवस्था करी है तो उनकी आत्मा से उनको आशीर्वाद व दुआएं मिलती है l

कार्यक्रम के अंत में दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से सभी अतिथियों, कार्यक्रम में सहयोगी सज्जनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close