Wednesday 18 September 2024 7:56 AM
Samajhitexpressजयपुरनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजस्थान

सामाजिक न्याय के पक्षधर डॉ० शोकीन वर्मा द्वारा मानवहित में सराहनीय पहल हेतु सम्मानित किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सामाजिक न्याय के पक्षधर डॉ० शोकीन वर्मा ने मानवहित में मरणोपरांत अपने पिता स्वर्गीय हीरालाल जी के नेत्रदान करवाने तथा निधन पर मृत्यु भोज नहीं कर सिर्फ पगड़ी दस्तूर तक ही सीमित कर तथा चित्तौड़गढ़ के नवल छात्रावास निर्माण मैं 11, 111 रुपए की राशि भेंट करने पर समाज में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने की पहल का राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने स्वागत किया l

निंबाहेड़ा 7 फरवरी सामाजिक न्याय के पक्षधर डॉ० शोकीन वर्मा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय हीरालाल जी के निधन पर मृत्यु भोज नहीं कर सिर्फ पगड़ी दस्तूर तक ही सीमित कर तथा चित्तौड़गढ़ के नवल छात्रावास निर्माण मैं 11, 111 रुपए की राशि भेंट करने पर समाज में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने तथा मरणोपरांत अपने पिता की आंखें किसी के काम आए और इसी के तहत उन्होंने नेत्रदान का संकल्प लेकर पिता का नेत्रदान करवाया l

मरणोपरांत अपने पिता के मानवहित में नेत्रदान करवाने पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, नगर पालिका निंबाहेड़ा के अध्यक्ष सुभाष शारदा, समाजसेवी पुरुषोत्तम झवर, लायन डॉ० जे एम जैन, लायन मनोहर वासवानी,लायंस क्लब के स्थानीय अध्यक्ष श्याम भराडिया, कोषाध्यक्ष अरविंद खंडेलवाल ने सामाजिक न्याय के पक्षधर डॉ शोकीन वर्मा को लायंस क्लब के 50वां स्थापना दिवस के विशिष्ट समारोह में उपर्णा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन करते हुए डॉ वर्मा की इस सराहनीय पहल का सभी ने स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव अरविंद मूंदड़ा ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close