रैगर समाज पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का मादीपुर के श्री विष्णु मन्दिर में शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह श्री विष्णु मन्दिर मादीपुर मे रविवार 5 फरवरी 2023 को मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा आयोजित किया गया l मादीपुर के विष्णु मन्दिर मे खचाखच भरे हुए हाल मे निर्वाचित मंत्रीमंडल के प्रधान जगदीश जलूथरिया सहित सभी पदाधिकारियो को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया l मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा नव निर्वाचित मंत्रीमंडल के पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण हेतु श्री विष्णु मन्दिर मादीपुर के हाल मे बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी l
प्रजातंत्र में समाज विकास के लिए संगठन ही सबसे बड़ी शक्ति होती है । पंचायत का चुनाव लड़ना और पद पाना आसान है, लेकिन पद की गरिमा/मर्यादा के अनुसार कार्य करना बहुत मुश्किल काम है । नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का पद पर आसीन होने के बाद नैतिक जिम्मेदारी है कि मंत्रिमंडल के सदस्य सामाजिक उत्थान पर बहुत गंभीरता से चिंतन करके निर्णय ले कि समाज में प्राथमिकता के आधार पर किस कार्य का किया जाना है और कैसे पंचायत की योजनाओ को कार्यान्वित किया जाय, इस दिशा में कार्य करना चाहिए ।
रविवार को श्री विष्णु मन्दिर में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पदाधिकारियो सहित संतश्री हेमा नंद जी महाराज के कर-कमलो द्वारा मंदिर में स्थापित समाज के संत महापुरुष स्वामी निवृति नाथ जी महाराज, धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज व स्वामी जीवा राम जी महाराज की दिव्य प्रतिमाओ को चादर ओढाकर माल्यार्पण और पगड़ी बांधकर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की l
मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा नव निर्वाचित मंत्रीमंडल के पदाधिकारियो में पहले नवनिर्वाचित प्रधान जगदीश जलूथरिया को समाज के गणमान्य महानुभावो की उपस्थिति व तालियों की गडगडाहट के बीच भव्य वातावरण में फूलमाला पहनाकर व चादर ओढाकर पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई l इसी प्रकार उप-प्रधान ओम प्रकाश कानखेड़िया, महामन्त्री खुशहाल चन्द मौर्या, मन्त्री यशवन्त सबलाणिया व कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल सहित मंत्रीमंडल के सभी पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण कराई गई l शपथ ग्रहण के बाद में नवनिर्वाचित प्रधान जगदीश जलुथरिया ने मंदिर में मौजूद समाज के गणमान्य महानुभावो का पुष्पवर्षा कर अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया l
प्रधान जगदीश जलुथरिया ने चुनाव में सहयोगी व संयोजक प्रभात मौर्या का फूलमाला पहनाकर, राजस्थानी पगड़ी बंधवा कर व चादर ओढाकर सम्मान किया l बाल किशन सौंकरिया संयोजक व सहयोगी का भी इसी प्रकार से सम्मान किया गया l इसी क्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी मालाराम परसोया का भी स्वागत सम्मान किया गया l
शपथ ग्रहण के उपरांत नवनिर्वाचित प्रधान जगदीश जलुथरिया ने कहा कि चुनाव तक हम एक दुसरे के प्रतिद्वेंदी थे, लेकिन अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो गई है, इसलिए समाज के सभी पेनलो के लोगो को सामाजिक विकास के लिए पंचायत के एक प्लेटफार्म पर आने का आग्रह करता हूँ । समाज के हर व्यक्ति का सहयोग हमे चाहिए । जिससे हम समाज को विकास के मुकाम पर ले जाएंगे । मुझे उम्मीद है कि समाज के वरिष्ठजनों का सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा । मुख्य चुनाव अधिकारी की टीम का चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आभार व धन्यवाद किया l
शपथ ग्रहण समारोह में रैगर जागृति मिशन, अखिल भारतीय रैगर महासभा,दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत, रैगर भारती, समर्थ महिला रैगर संगठन व क्षेत्रीय पंचायते और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारीगण कार्यकारिणी सदस्यों ने नवनिर्वाचित मंत्रीमंडल के पदाधिकारियो को फूलमालाओ व पगड़ी बंधवाकर और चादर ओढाकर स्वागत किया गया l स्वागत समारोह आज तक के इतिहास में ऐतिहासिक रहा l अंत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था नवनिर्वाचित मंत्रीमंडल के पदाधिकारियो द्वारा की गई थी l
शपथ ग्रहण समारोह में प्रभात मौर्या, रामलाल मौर्या, ओम प्रकाश पिंगोलिया,परसराम रगसनिया, धर्मपाल बारोलिया, सुनील जगदीश अकरनिया, खज़ान बारोलिया, सोहन लाल पीपलीवाल, हरिनारायण कांसोटिया, धर्मेन्द्र दोतानिया, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, ईश्वर लाल दोतानिया, रोहतास बारोलिया, रविन्द्र कनवाड़िया, प्रदीप मोहन चांदोलिया, सत्य भूषण धुडिया, यादराम कनवाड़िया, परमानंद जाजोरिया, गोपाल पिंगोलिया, कपिल सक्करवाल, श्रीमति चन्द्रकांता डीगवाल, मीना झंगिनिया, श्रीमति गीता सक्करवाल, जितेन्द्र नाथ मछालपरिया, रामजीलाल बोकोलिया, अशोक बछावांडिया, कुंदनलाल खटनावलिया, कृषण कुमार सीवाल, पृथ्वी जलुथरिया, पृथ्वी राज बारोलिया, क्षेत्रपाल कुरडिया, नवीन कुरडिया,खुबराम सबलानिया, विजय अटल, रविन्द्र अटल,ताराचन्द जग्गरवाल, नरेंद्र अटल, सुनीता चांदोलिया, प्रवीण तुसीवाल, हंसराज बोकोलिया, लक्ष्मी नारायण शेरसिया, भास्कर शास्त्री मुंडोतिया, जवाहरलाल उज्जेनिया, बालकिशन सौन्करिया, लेखराज चांदोलिया, प्रभु दयाल शेरसिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया सहित क्षेत्रीय पंचायते और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया l