निर्माणाधीन संत दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर हेतु दानदाताओ ने सहयोग राशि के दो चैक दिए गए
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पीवीसी मार्किट व्यवसायी दिल्ली निवासी बाबूलाल बागोरिया (गांवड़ी नीमकाथाना राजस्थान) व शिव चरण बड़गुजर (फिरोजपुर झिरका हरियाणा) ने वीरवार 16 मार्च 2023 को रोहतक में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर में दोनों दानी सज्जनों ने एक एक कमरे देने की घोषणा की व कमरे की निर्माण राशि 2 लाख 51 हजार की राशि के दो चैक संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर के प्रधान प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अत्तर चन्द खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया व प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल को सौंप कर नेक कार्य में आहूति दी । संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर की टीम ने दोनों दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया ।
प्रधान प्यारे लाल कटारिया ने कहा कि संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर का निर्माण कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है । इस कोचिंग सेंटर के निर्माण से खटीक समाज के होनहार छात्रों के भविष्य को उज्जवल करेगा । यह कोचिंग सेंटर समस्त खटीक समाज के सहयोग से जल्द ही बन कर तैयार होगा। जिससे समाज के बच्चें IAS. IPS व उच्चाधिकारी बनकर समाज का विकास करेंगे । इस मौके पर शिक्षा सदन की टीम ने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की मांग की ।
इस मौके पर प्यारे लाल कटारिया, अत्तर चन्द खिंच्ची, राम रतन रतवाया, भाई सुरेन्द्र बहल, शिव चरण बड़गुजर, बाबूलाल बागोरिया, राकेश खिंच्ची, किशनलाल बागोरिया, दीपक बसवाला समेत उपस्थित थे ।