दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) द्वारा समाज की युवा पीढ़ी हेतु करियर काउंसलिंग की शुरुआत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) द्वारा समाज की युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन करने हेतु करियर काउंसलिंग अथार्त उनके भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु बाधाओं का निवारण करने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है । आवेदन हेतु इच्छुक विधार्थी दिए गए निम्न लिंक को क्लिक करके दिए गए फार्म को भरें । https://forms.gle/hyZpVdXpgScZCzfG9
दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया ने बताया कि हम अपने बच्चों के जीवन में जो सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं, उनमें से एक हमारे बच्चों के करियर के बारे में होता है । संसाधनों का अभाव, कुछ मामलों में, सामाजिक दबाव के कारण छात्र इस निर्णय से दूर हो जाते हैं । ये विकल्प अक्सर छात्रों को उन रास्तों की ओर ले जाते हैं जो उनके लिए उपयुक्त नहीं होती हैं, जिससे तनाव और असंतोष पैदा होता है । समय पर (10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन) की पढ़ाई पूर्ण करना और अच्छी नौकरी का निर्णय लेना महत्वपूर्ण है, और इसके लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है । योग्य सलाहकारों की मदद से दीर्घकालिक करियर लक्ष्यों को विकसित कर सकते हैं और उन्हें प्राप्त करने का मार्ग निर्धारित कर सकते हैं, इस प्रकार छात्रों के लिए करियर परामर्श आवश्यक बनाते हैं । इसी को मध्य नज़र रखते हुए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी.) ने कैरियर परामर्श की परिभाषा, इसके मूल्य, विभिन्न किस्मों और अन्य विषयों को विस्तार से शामिल किया गया है ।