रैगर समाज ने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बूंदी 6 अप्रैल । अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी०) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में बूंदी जिला कलेक्टर महोदय को बाल विवाह पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने हेतु पत्र दिया l पत्र देने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि रैगर समाज पहला ऐसा समाज है जिन्होंने बाल विवाह रोकथाम के समर्थन पत्र दिया और रैगर समाज को धन्यवाद दिया l
पत्र में बताया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई का समर्थन एवं सहयोग करेगी तथा कहीं पर भी रैगर समाज में बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा, इसके लिए जगह-जगह मीटिंग ,कार्यक्रम करके पूर्ण रूप से बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने में रेगर समाज जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा l
पत्र देने वालों में अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रभु लाल रेगर, पार्षद हेमंत वर्मा, एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा, एडवोकेट प्रहलाद वर्मा, हेमपाल आदि मौजूद रहे l