संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की सप्तम शताब्दी महोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम व विशाल शोभायात्रा निकाली गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ 06 अप्रेल, रामानन्दाचार्य के शिष्य पीपाजी महाराज की सप्तम शताब्दी महोत्सव के तहत गुरूवार को संतों द्वारा प्रातःकाल भक्तमाल के पाठ से धार्मिक कार्यक्रम प्रारम्भ किए । पीपाधाम पर सन्त शिरोमणि पीपाजी महाराज का गुरूवार को उत्साह उमंग से पीपाधाम पर सन्तों, भक्तो, श्रद्धालुओं ने नाचते गाते बधाईयां गाते हुए जन्मोत्सव मनाया, सन्तों ने मंच से बधाई गाई तथा सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया । चारो तरह पीपाजी महाराज की जय जयकार भक्त लागते रहे, एक दूसरे को बधाई देते रहे ।
सांयकाल झीरी महादेव के यहां से संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की जयन्ति पर विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ हुई । महादेव मन्दिर परिसर में पीपाजी महाराज की पूजा अर्चना संतो द्वारा की गई । सुन्दर पालकी को लेकर चलने का भक्तजनों में उत्साह रहा । बदल-बदल कर गाते नाचते हुए भक्तजन विभिन्न वेशभूषा में चल रहे थे । शोभयात्रा में झाकियां सजी हुई थी ।
झालावाड़ शहर में रास्ते भर जिधर से शोभायात्रा गुजरी भक्तों ने पुष्पवर्षा करके विभिन्न संगठनों के माध्यम से चौथ माता मंदिर सर्राफा बाजार मैं श्री महावीर सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया l व्यक्तिगत रूप से पीपाजी महाराज की शोभायात्रा का स्वागत कर रहे l रास्ते में ठण्डे मीठे पेयजल आदि की व्यवस्था की गई । पीपाधाम के संत झंकारेश्वर त्यागी महाराज भी शोभायात्रा में मौजूद रहे तथा अन्य क्षेत्रों से आये सन्त भी शामिल थे ।