रोहतास कुमार बारोलिया को अखिल भारतीय रैगर महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. एल. नवल द्वारा शुक्रवार 07 अप्रैल को विधान में उल्लेखित प्रावधानों एवं प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए 40 कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी की l जिसमे राजस्थान से 23, दिल्ली से 06,मध्य प्रदेश से 03, हरियाणा से 02,पंजाब से 02, गुजरात से 02 और महाराष्ट्र से भी 02 सदस्य लिए गए है l
कार्यकारिणी के 40 सदस्यों में दिल्ली के अनुभवी एवं सामाजिक सोच रखने वाले 72 वर्षीय सीनियर सिटीजन व मंगोलपुरी रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान रोहतास कुमार बारोलिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है l उनकी नियुक्ति से रैगर समाज में खुशी की लहर है l नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य रोहतास कुमार बारोलिया ने अपनी नव नियुक्ति पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं मेहनत और लग्न से निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा l
रोहतास कुमार बारोलिया की समाज के प्रति निष्ठा व उनके अनुकरणीय कार्यों को देखते हुए उन्हें महासभा की नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत किये जाने पर दिल्ली की विभिन क्षेत्रो के रैगर संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, उनकी नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से महासभा की गतिविधियां तेज होगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में वे सफल होंगे ।
समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से अखिल भारतीय रैगर महासभा की कार्यकारिणी में मनोनीत रोहतास कुमार बारोलिया को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम कामना करते है कि पूर्व की भांति भाई रोहतास कुमार बारोलिया निर्भीक होकर रैगर समाज के शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान तथा समाज की राजनैतिक भागेदारी को बढ़ाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे l