Thursday 12 December 2024 6:56 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

मानवता के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती बाबा साहब के बताए मार्ग को अपनाकर मनाएं

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  समोद, राजेंद्र कुमार सबल (प्रदेश प्रचार पसार सचिव, राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा पंजी.) ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 14 अप्रैल 2023 को गांव गांव, ढाणी ढाणी,शहर शहर मानवता के मसीहा भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ बी. आर. अम्बेडकर जी के जन्म उत्सव को विशाल रुप में आयोजित कर समाज को जागरूकता का संदेश देना है l

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के दिन हमें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना है, जिसे समाज में जागरूकता का संदेश दिया जाए l हम बाबा साहब की शिक्षाओं से संबंधी विचार गोष्ठी का आयोजन कर सकते हैं l सामाजिक जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर सकते हैं l कवि सम्मेलन में गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी कर सकते हैं l बाबा साहब के कार्यकर्मो को हमें एक राजनीतिक कार्यक्रम का रूप नहीं देना है केवल इसे सामाजिक कार्यक्रम ही बना के ऱखना हैं l हमें ऐसे कोई कर्म कांड नहीं करना जो सामाजिक जागरूकता के विपरीत हो l घर-घर तक संविधान और बाबा साहब के चित्र वितरित कर सकते हैं l बाबा साहब के जीवन के ऊपर क्विज का आयोजन कर सकते हैं l मर्यादित,अनुशासित तरीके से बाइक रैली का आयोजन कर सकते हैं l

आओ हम सब मिलकर इस महापर्व को बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, सामाजिक समरसता सामाजिक जागरूकता के साथ हर्षोल्लास के साथ आयोजन करना है l आप सभी को इस महापर्व की अग्रिम शुभकामनाएं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close